Advertisement
20 February 2015

बांग्लादेश के हालात पर बान की मून चिंतित

एपी

बांग्लादेश के विदेश मंत्री एएच महमूद अली और बान की मुलाकात हिंसक चरमपंथ से निपटने के मुद्दे पर वाशिंगटन में हुई मीटिंग के बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव की तरफ से यह बयान आया। उन्होंने बांग्लादेश की सरकार को देश की दीर्घकालीन स्थिरता एवं विकास के लिए मौजूदा स्थिति पर काबू पाने और विपक्ष के साथ सकारात्मक जुड़ाव के लिए प्रोत्साहित किया।

बयान में यह भी कहा गया कि बान ने वर्ष 2015 की शुरूआत से शुरू हुई राजनीतिक हिंसा और मौतों पर चिंता जाहिर की। लेकिन उन्होंने कहा कि हिंसा से जनता की सुरक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है और सभी राजनीतिक दलों को स्थापित लोकतांत्रिाक नियमों और सिद्धांतों को कायम रखने के लिए अपने राजनीतिक अधिकारों का इस्तेमाल करना चाहिए।

बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी प्रधानमंत्री शेख हसीना की आवामी लीग सरकार के खिलाफ सड़क पर व्यापक अभियान शुरू कर दिया।

Advertisement

ढाका में विदेश मंत्रालय ने कहा कि अली ने संयुक्त राष्ट प्रमुख को बताया कि सरकार आतंकी कार्रवाईयों के निशाने पर आए मासूम नागरिकों के मानवाधिकारों एवं सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इस संदर्भ में कानूनी उपाय करने के लिए तैयार हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: संयुक्त राष्ट्र, बान की मून, बांग्लादेश
OUTLOOK 20 February, 2015
Advertisement