Advertisement
04 February 2017

एक साल बाद वाघा पर मां से मिला पाकिस्तानी बच्चा

google

रोहिना ने वाघा में पत्रकारों से कहा कि  अपने लाल को वापस पा कर मैं बहुत खूश हूं। मेरे बच्चे के वापस लौटने में मदद के लिए मैं पाकिस्तान सरकार की एहसानमंद हूं। उसने कहा कि  मैं अपने बच्चे की वापसी को ले कर उम्मीदें खो बैठी थी। यह मेरे लिए किसी करिश्मे से कम नहीं है।

 

उल्लेखनीय है कि पिछले साल मार्च में बच्चे का पिता उसे भारत ले गया था। उसका पिता जम्मू का है। रोहिना का आरोप है कि उसके पूर्व पति ने उससे झूठ बोला था कि वह उसे शादी में ले जा रहा है। वह उसे पहले दुबई ले गया और उसके बाद कश्मीर ले गया। सीमा पर तनाव के चलते मां और बेटे के मिलन में आठ माह लग गए। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पाकिस्तानी, बच्चा, वाघा सीमा, मां से मिला, सरकार
OUTLOOK 04 February, 2017
Advertisement