Advertisement
31 March 2017

पाकिस्तान विस्फोट में 22 की मौत, 50 घायल

google

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, भीड़भाड़ वाले नूर मार्केट में यह घटना सुबह घटित हुई। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट की जगह से ही कुछ दूरी पर प्रसिद्ध इमामबाड़ा है। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल को चारो तरफ से घेर लिया है।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में 22 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें इलाज के लिए पेशावर स्थानांतरित किया गया है। वहीं, आपात सेवाओं को भी मौके पर भेज दिया गया है। प्रशासन ने सभी अस्पतालों में आपात स्थिति घोषत कर दी है।

इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि सेना के एक हेलीकॉप्टर को भी घायलों को लाने के लिए पाराचिनार भेज दिया गया है।

Advertisement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमले पर शोक जताया और इसकी निंदा करते हुए कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम आतंक के खिलाफ लड़ाई जारी रखें। गृहमंत्री चौधरी निसार ने इस घटना में जांच के आदेश दिए हैं। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पाकिस्तान, ब्लास्ट, 22 की मौत, 50 घायल, pakistan, bomb blast, 22 killed, 50 injured
OUTLOOK 31 March, 2017
Advertisement