Advertisement
26 September 2019

'धोखेबाज' है मेहुल चोकसी, याचिकाएं खत्म होते ही करेंगे भारत प्रत्यर्पण: एंटिगुआ पीएम

File Photo

एंटिगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को 'धोखेबाज' बताया है। संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में भाग लेने न्यूयॉर्क पहुंचे ब्राउन ने कहा कि उन्हें चोकसी की करतूतों के बारे में पर्याप्त जानकारी मिली है। उन्होंने कहा, 'मुझे पर्याप्त जानकारी मिली है कि मेहुल चोकसी एक धोखेबाज (क्रुक) है। वह एंटीगुआ में कोई वैल्यू नहीं जोड़ता। मामला अदालत के पास है। उसकी याचिकाएं खत्म हो जाने के बाद उसे भारत प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा।'

'चोकसी से पूछताछ कर सकते हैं भारतीय अधिकारी'

यह पूछे जाने पर कि क्या वह भारतीय अधिकारियों को एंटिगुआ में चोकसी से पूछताछ की अनुमति देंगे, ब्राउन ने कहा कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं हैं। ब्राउन ने कहा कि भारतीय अधिकारी जब चाहें आकर पूछताछ कर सकते हैं, बशर्ते चोकसी भी पूछताछ में शामिल होना चाहता हो। उन्होंने कहा कि इस केस में अभी उनकी सरकार कुछ नहीं कर सकती है क्योंकि मामला अदालत में है।

Advertisement

'पता होता कि चोकसी धोखेबाज है तो नागरिकता नहीं देते'

वहीं, ब्राउन ने डीडी न्यूज से कहा कि उन्हें पता नहीं था कि चोकसी धोखेबाज (क्रुक) है, वरना उसे नागरिकता नहीं दी जाती। उसे भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा क्योंकि वह एंटिगुआ का सम्मान नहीं बढ़ा रहा है। उन्होंने डीडी न्यूज से कहा, 'हमारे देश में एक स्वतंत्र न्यायिक व्यवस्था है और यह मामला अदालत के सामने है। इसलिए मामले में सरकार के पास कोई अधिकार नहीं है। जैसा कि आप जानते हैं, अपराधियों के लिए भी एक प्रक्रिया पूरी करनी होती है। उसने (चोकसी ने) कई बार अपील की और जब तक उसके सारी अपील पर सुनवाई खत्म नहीं हो जाती हम कुछ नहीं कर सकते। लेकिन, एक बार उसकी सारी अपील खत्म हो गई तो उसे भारत प्रत्यर्पित जरूर किया जाएगा।'

करीब 14 हजार करोड़ का घोटाला

मेहुल चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी पर आरोप हैं कि फर्जी लेटर ऑफ अंडस्टैंडिंग्स (एओयू) के जरिए पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई स्थित बार्डी हाउस शाखा को करीब 14 हजार करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। इस घोटाले के उजागर होने पर दोनों भारत छोड़ विदेश भाग गए। चोकसी को 15 जनवरी, 2018 को एंटिगु और बारबूडा की नागरिकता मिल गई। उसने इस वर्ष 17 जून को बॉम्बे हाई कोर्ट में एक हलफनामा दायर कर कहा कि वह अभी एंटिगुआ में रह रहा है और पीएनबी घोटाले की जांच में सहयोग करना चाहता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mehul Choksi, extradition, Antigua PM
OUTLOOK 26 September, 2019
Advertisement