Advertisement
04 June 2018

जिसे 10 महीने में दिया तलाक, चुनाव से पहले वो बन गई मुसीबत

क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान पाकिस्तान में महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय बताए जाते हैं। लेकिन, निजी जिंदगी में महिलाओं के साथ उनका अनुभव बहुत सहज नहीं रहा है। इस साल की शुरुआत में उन्होंने बुशरा मानेका से तीसरी शादी की थी और हाल में दोनों के बीच रिश्ते बिगड़ने की खबरें आई थीं। आजकल इमरान खान रेहम खान के कारण मुश्किलों में घिरे हैं। रेहम से उन्होंने 2015 में शादी की थी और दस महीने में ही तलाक दे दिया था।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार रेहम खान ने एक किताब लिखी है, जिसमें अपने पूर्व पति इमरान खान और इजाज खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। यह किताब बाजार में कब आएगी यह तो साफ नहीं है, लेकिन इसके कुछ अंश लीक हो गए हैं। इसने पाकिस्तान में सियासी बवंडर खड़ा कर दिया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में जुलाई में आम चुनाव होने हैं और इमरान और उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) की सियासत के लिए ये चुनाव काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।   

पीटीआइ का कहना है कि इमरान की छवि खराब करने के लिए उनके विरोधियों से पैसे लेकर रेहम ने यह किताब लिखी है। तहरीक-ए-इंसाफ के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने रेहम पर मरियम नवाज से मिलने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी पार्टी के पास इसे साबित करने के लिए पुख्ता सबूत हैं। चौधरी के मुताबिक, इस मुलाकात का इंतजाम पूर्व गृह मंत्री एहसान इकबाल ने किया था। 

Advertisement

मरियम देश के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के नेता नवाज शरीफ की बेटी हैं। हालां‌कि, रेहम ने मरियम से मुलाकात संबंधी आरोपों का खंडन किया है। ले‌किन पाकिस्तान के चर्चित संगीतकार और पीटीआइ सदस्य सलमान अहमद ने भ्‍ाी आरोप लगाया है कि रेहम ने अपने पूर्व पति की छवि को खराब करने के लिए सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) से 10 हजार पाउंड यानी करीब 90 लाख रुपये लिए हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे एक करीबी सूत्र ने जानकारी दी है कि रेहम को किताब लिखने के लिए पीएमएल-एन की ओर से करीब 10 हजार पाउंड दिए गए हैं। मेरे पास इसके सबूत हैं।’

सलमान ने कहा, ‘रेहम के मुताबिक, इमरान खान एक पाखंडी और झूठे आदमी हैं जो नमाज नहीं पढ़ता और न ही रोजा करता है।’ पीटीआइ समर्थक पाकिस्तानी एक्टर हमजा अली अब्बासी ने ट्वीट कर कहा है, ‘किताब पढ़कर निष्कर्ष निकलता है कि इमरान खान इस ग्रह के सबसे दुष्ट आदमी हैं। रेहम सबसे पवित्र धार्मिक महिला हैं और शहबाज शरीफ (नवाज शरीफ के भाई) एक अद्भुत आदमी हैं।’

अब्बासी के ट्वीट के जवाब में रेहम खान ने भी हैरानी जताते हुए कहा कि जब किताब रिलीज ही नहीं हुई है तो उन्होंने पढ़ी कैसे? रेहम ने कहा, ‘ऐसा सिर्फ फर्जीवाड़े या चोरी के जरिए ही हो सकता है।’ हमजा पर उन्होंने धमकी देने का आरोप भी लगाया है। इस बीच, रेहम के पाकिस्तान से जाने की खबरें भी आ रही हैं। 
रेहम ने डॉन न्यूज को बताया, ‘मैं अपने बच्चों की सुरक्षा और किताब रिलीज के लिए फिलहाल लंदन में हूं। मैंने देश नहीं छोड़ा है। किताब रिलीज होते ही पाकिस्तान लौटूंगी।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Reham Khan, Imran Khan, Pakistan, politics, इमरान खान, रेहम खान, पाकिस्तान, सियासत
OUTLOOK 04 June, 2018
Advertisement