Advertisement
10 September 2016

चीन ने दुनिया में सबसे लंबी बुलेट ट्रेन का ट्रैक तैयार किया

चीन के केंद्रीय हेनान प्रांत में झोंगझुआउ को पूर्वी जियांगसु प्रांत के शूझाओ से जोड़ने वाली तीव्र गति की रेल का संचालन आज से शुरू हो गया। नई लाइन पर संचालन शुरू होने से अब चीन की तीव्र गति की रेलवे लाइन की कुल लंबाई 20,000 किमी से ज्यादा हो गई है और यह तीव्र गति की दुनिया की सबसे लंबी रेलवे लाइन बन गई है। पश्चिम में 360 किमी की तीव्र गति की रेलवे लाइन उत्तर-दक्षिण की दो प्रमुख लाइनों से जुड़ती है जिससे पश्चिम और पूर्व के बीच यात्रा समय कम हो जाता है। इस लाइन में नौ स्टेशन हैं और शुरूआती दौर में रेल 300 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। इस लाइन का निर्माण दिसंबर 2012 में शुरू हुआ था। प्रायोगिक परिचालन अप्रैल 2016 में शुरू हुआ था।

चीन, भारत समेत अन्य देशों के बाजारों में अपने बुलेट ट्रेन नेटवर्क को उतारने के लिए जापान से प्रतिस्पर्धा कर रहा है। मुंबई-अहमदाबाद तीव्र गति की ट्रेन के निर्माण का अनुबंध जापान को मिल चुका है जबकि चीन चेन्नई से नई दिल्ली के बीच बुलेट ट्रेन के परिचालन की व्यवहार्यता पर काम कर रहा है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: चीन, बुलेट ट्रेन, ट्रैक, China, bullet train, tracks
OUTLOOK 10 September, 2016
Advertisement