Advertisement
18 January 2016

फ्रांस में आर्थिक आपातकाल घोषित

 होलांद ने लंबे समय से ठप पड़े फ्रांस के विकास को बढ़ावा देने तथा बेरोजगारी की गंभीर समस्या दूर करने के लिए कारोबारियों के साथ सालाना बैठक में सोमवार को प्रस्तावित आर्थिक सुधारों की शृंखला का आगाज किया। पहले उपाय के तौर पर उन्होंने उदारवादी रुख रखते हुए कहा कि उन्हें प्रति सप्ताह 35 घंटे काम करने का सवाल नहीं उठाना चाहिए। वह आपात स्थिति का कोई नया अधिकार पाना नहीं चाहते।

होलांद ने तेजी से विकसित और वै‌श्वीकृत तथा ऑनलाइन अर्थव्यवस्‍था में श्रमिक अनुकूल फ्रांस का मॉडल संशोधित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इन उपायों में कंपनियों को नए श्रमिकों की नियुक्ति और पांच लाख श्रमिकों के लिए नई प्रशिक्षण व्यवस्‍था प्रोत्साहित करने के तहत कुछ श्रमिक अनुकूल उपाय शामिल हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: फ्रांस, यूरोप, फ्रंकोइस ओलांद, राष्ट्रपति, आपातकाल, Unemployment, Francois Hollande
OUTLOOK 18 January, 2016
Advertisement