Advertisement
09 April 2016

उत्तर कोरिया का दावा, हासिल हुई अमेरिका पर परमाणु हमले की क्षमता

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के हवाले से दी गई इंजन के जमीनी परीक्षण की खबर में अगर सच्चाई है तो यह उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम की दिशा में एक बड़ा कदम होगा और इस साल की शुरुआत में यह उसका चौथा परमाणु परीक्षण होगा। बहरहाल, उत्तर कोरिया अमेरिकी भूभाग पर परमाणु मिसाइल दाग सके, इससे पहले उसे अभी बहुत काम करने की जरूरत है। दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कोरिया के पास अभी तक कोई विश्वसनीय अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल नहीं है।

उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी केसीएनए ने इस परीक्षण की घोषणा की थी, जो देश के परीक्षणों की कड़ी में ताजा घटना है। अमेरिका और उसके सहयोगी उत्तर कोरियाई की इस कार्रवाई को उकसावे वाला कार्य मानते हैं। संयुक्त राष्ट सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया की किसी भी बैलिस्टिक गतिविधियों पर रोक लगाई है, जिसका उल्लंघन करते हुए उत्तर कोरिया ने पिछले महीने ही मध्यम-दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया था। वर्ष 2014 के बाद उत्तर कोरिया का यह पहला मध्यम-दूरी का मिसाइल प्रक्षेपण था।

अमेरिका में विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने उत्तर कोरिया से इस तरह की कार्रवाई से बचने और क्षेत्रा को अस्थिर करने वाली बयानबाजी के बजाय अपनी प्रतिबद्धताओं एवं अंतरराष्टीय दायित्वों को पूरा करने की दिशा में ठोस कदम उठाने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। केसीएनए के अनुसार, उत्तर कोरियाई नेता नई उपलब्धि से बेहद प्रसन्न हैं।

Advertisement

बहरहाल, परीक्षण कब हुआ इस बारे में केसीएनए ने नहीं बताया। एजेंसी ने किम के हवाले से कहा है कि अब उत्तर कोरिया अपने हमला क्षेत्रा से अपने शत्रुओं पर और अधिक शक्तिशाली परमाणु हथियारों से लैस नए तरह के अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक रॉकेट हमले कर सकता है तथा इस ब्रमांड में उनका नामोनिशान मिटाते हुए उन्हें खाक में मिला सकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ICBM, North Missile, KCNA, परमाणु मिसाइल, अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र, बैलिस्टिक गतिविधियां
OUTLOOK 09 April, 2016
Advertisement