Advertisement
14 June 2016

ट्रंप ने निकाली खुन्नस, ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ के प्रेस अधिकार रद्द किए

गूगल

यही नहीं ट्रंप ने अखबार को धोखेबाज और बेईमान करार दिया है। खास बात यह है कि द वाशिंगटन पोस्ट की गिनती विश्व के सबसे प्रभावशाली अखबारों में होती है जिसे अनेक पुलित्जर पुरस्कार हासिल हैं और जिसे पत्रकारिता के मानकों एवं मूल्यों का पुरोधा माना जाता है।

ट्रंप ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, रिकॉर्ड कायम करने वाले ट्रंप अभियान की बेहद गलत कवरेज और रिपोर्टिंग के कारण हम धोखेबाज और बेईमान वाशिंगटन पोस्ट के प्रेस अधिकारों को निरस्त कर रहे हैं। ट्रंप ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, मैं राष्ट्रपति (बराक) ओबामा का प्रशंसक नहीं हूं लेकिन देखिए कि धोखेबाज वाशिंगटन पोस्ट कितना बेईमान है...उन्होंने अपने शीर्षक में लिखा, डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि राष्ट्रपति ओबामा ओरलैंडो गोलीबारी में संलिप्त थे। यह बेहद दुखद है।

वैसे ट्रंप के इस कदम से विचलित हुए बिना ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने एक बयान में कहा है कि वह ट्रंप को सामान्य तरीके से कवर करना जारी रखेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, राष्ट्रपति, दावेदार, रिपब्लिकन पार्टी, डोनाल्ड ट्रंप, द वाशिंगटन पोस्ट, राष्ट्रपति ओबामा, ओरलैंडो, प्रेस अधिकार, खारिज
OUTLOOK 14 June, 2016
Advertisement