Advertisement
13 November 2016

डोनाल्‍ड ट्रंप सरकार में बॉबी जिंदल बन सकते हैं मंत्री

google

वाल स्‍ट्रीट जर्नल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री के  पद के लिए बेन कार्सन के साथ जिंदल के नाम पर विचार किया जा रहा है। उनका नाम ‘पॉलिटिको' की सूची में भी शामिल है। हालांकि ट्रंप प्रशासन के संभावित मंत्रिमंडल सदस्यों की ‘बजफीड' की सूची में उनका नाम शामिल नहीं है। कार्सन और जिन्दल दोनों ही राष्ट्रपति पद के पूर्व रिपब्लिकन उम्मीदवार हैं। जिन्दल ने जहां दौड़ से हटने के बाद राष्ट्रपति पद के लिए सीनेटर टेड क्रूज का समर्थन किया था, वहीं कार्सन ने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था।

जिन्दल ने खुद को मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया। दूसरी ओर, यह लगभग निश्चित है कि कार्सन को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। ट्रंप ने विगत में संकेत दिया था कि स्वास्थ्य मंत्री पद के लिए कार्सन उनकी पहली पसंद होंगे।

 जिन्दल बुश प्रशासन में स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री रह चुके हैं। बाद में वह दो बार प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए और उसके बाद दो बार लुइसियाना के गवर्नर रहे। पिछले साल उन्होंने राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, लेकिन उम्मीदवारी के 17 रिपब्लिकन आकांक्षियों में कम मत मिलने के बाद वह इस दौड़ से हट गए। प्राइमरी चुनाव के दौरान वह ट्रंप की नीतियों के कटु आलोचक थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बॉबी जिंदल, अमेरिका, डोनाल्‍ड ट्रंप, मंत्री, रिपब्लिकन, bobby jindal, America, Donald trump, minister, republican
OUTLOOK 13 November, 2016
Advertisement