Advertisement
24 October 2015

राष्ट्रपति पद की दावेदारी से दूर होते जा रहे हैं बॉबी जिंदल

गूगल

सीएनएन के एक सर्वेक्षण में 28 अक्टूबर को राष्ट्रीय बहस में स्थान बनाने के लिए जरूरी ढाई फीसदी समर्थन हासिल नहीं कर पाने के बाद लुसियाना प्रांत के भारतीय-अमेरिकी गवर्नर ने कहा कि वह सीएनबीसी बहस में हिस्सा लेने को लेकर प्रतिबद्ध नहीं हैं। जिंदल ने ब्लिटजर से कहा, ‘हम लोगों ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है।’

उन्होंने 21 अक्टूबर को प्रकाशित सीएनएन-ओआरसी पोल पर कहा लोगों के पास अब भी चीजों को सही करने का अवसर है। उनके अलावा जिम गिलमोर और जार्ज पटाकी को भी एक फीसदी से कम समर्थन हासिल हुआ। इस सर्वेक्षण में 465 रिपब्लिकनों को शामिल किया गया था और उनसे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर उनकी पहली पसंद पूछी गई और इसमें जिंदल को एक प्रतिशत से भी कम मत मिले। जब उनसे उनकी दूसरी पसंद पूछी गई तो मत देने वालों में से एक प्रतिशत ने जिंदल को चुना। जिंदल को लगभग हर सर्वेक्षण में एक फीसदी या उससे कम समर्थन मिल रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, राष्ट्रपति चुनाव, उम्मीदवारी, बॉबी जिंदल, रिपब्लिकन पार्टी, सर्वेक्षण, पिछड़े, US presidential election, candidate, Bobby Jindal, the Republican Party, surveys
OUTLOOK 24 October, 2015
Advertisement