Advertisement
04 March 2017

श्रीनिवास के बाद अमेरिका में एक और भारतीय व्यापारी की हत्या

google

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, भारतीय मूल के एक कारोबारी की साउथ केरलाइना स्थित उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना गुरुवार रात की है। कारोबारी हरनिश पटेल रात करीब 11.24 बजे अपनी दुकान बंद कर घर की ओर जा रहा था, तभी 10 मिनट बाद ही लैंकैस्टर में घर से कुछ ही फुट दूर किसी ने हरनिश की गोली मारकर हत्या कर दी।

पटेल की यह हत्या, ट्रंप के उस बयान के दो दिन बाद हुई है जिसमें उन्होंने कनसास बार में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास की हत्या को 'घृणा और बुराई से भरा कृत्य' बताया था। इलाके के काउंटी शेरीफ ने कहा है कि ' यह अपराध रंगभेद से प्रेरित होकर किया गया है मुझे इसकी कोई वजह नहीं दिखती।'

एक महिला ने फोन कर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। महिला ने पुलिस को बताया कि उसने चीखने की और गोलियां चलने की आवाज सुनी है। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची, तो उसने हरनिश को मृत पाया। हरनिश की हत्या करने वालों को पुलिस अभी तक नहीं खोज पाई है। मामले की जांच जारी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, एक और भारतीय की हत्या, मामले की जांच शुरु
OUTLOOK 04 March, 2017
Advertisement