Advertisement
03 April 2015

केन्या में आतंकियों ने 147 की जान ली

एपी

नकाबपोश बंदूकधारी ग्रेनेड फेंकते हुए और स्वचालित राइफलों से गोलियां चलाते हुए उत्तरपूर्वी शहर गरीसा में स्थित विश्वविद्यालय में घुस गए। उस समय छात्र सो रहे थे। आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दर्जनों लोगों की जान ले ली। उन्होंने इससे पहले मुसलमान छात्रों को छोड़ दिया और ईसाई तथा अन्य को बंधक बना लिया।

राष्ट्रीय आपदा अभियान केंद्र ने सारे हमलावरों के ढेर हो जाने के साथ हमले का मुकाबला करने का अभियान समाप्त होने की पुष्टि करते हुए एक बयान में कहा कि गरीसा हमले में 147 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है। केंद्र ने कहा, गरीसा यूनिवर्सिटी कॉलेज में अभियान समाप्त हो गया है। सभी चारों आतंकवादी मारे गए। हमले में कम से कम 79 लोग घायल भी हुए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केन्या, आतंकवादी, हमला, मौत, यूनिवर्सिटी, गरीसा, छात्र, दुनिया
OUTLOOK 03 April, 2015
Advertisement