Advertisement
13 February 2016

जबरन संन्यास क्यों दिलाना चाहते हो भाईः धोनी

श्रीलंका को कल यहां टी 20 शृंखला के दूसरे मैच में 69 रनों के भारी अंतर से पीटकर शृंखला को ।-। की बराबरी पर लाने के बाद मीडिया से मुखातिब भारतीय कप्तान ने मीडिया से यह बात कही। धोनी से जब पूछा गया कि क्या उनका अपने गृह मैदान पर यह आखिरी टी-20 मैच हो सकता है, उन्होंने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया और पलटकर पूछा, ‘हमें आप क्यों जबरन खेल से बाहर करना चाहते हो।’

उन्होंने पूछा कि जब वह अभी इस फार्मेट में अच्छा खेल रहे हैं तो उनसे यह सवाल क्यों पूछा जा रहा है। आखिर जबरन उन्हें खेल से कुछ लोग क्यों बाहर करना चाहते हैं। धोनी ने अपने गृह मैदान रांची में अब तक अजेय रहने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि घर पर आना अच्छा लगता है और इसी बहाने अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने का मौका मिल जाता है।

श्रीलंका को हराने के बारे में पूछने पर धोनी ने कहा कि अपने घर पर खेलने का मजा ही कुछ और है क्योंकि यहां सामान्य से अच्छा खेलना पड़ता है। हार्दिक पंड्या के अच्छे खेल और उन्हें मैच में अवसर दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर धोनी ने कहा कि टीम में खेलने का अवसर मिलना पंड्या के लिए एक बड़ा मौका था जिसका उन्होंने पूरा उपयोग किया। धोनी ने कहा कि इसी तरह का अवसर हम विश्व कप के पहले अन्य नए खिलाडि़यों को भी देना चाहेंगे लेकिन इसके लिए मैच और माहौल दोनों का इंतजार करना होता है।

Advertisement

पिच के बारे में पूछे जाने पर धोनी ने कहा कि आज का पिच बहुत ही अच्छा था और यदि 19वें ओवर में तिसारा परेरा को हैट्रिक नहीं मिलती तो यहां दो सौ से अधिक रन भारत ने बनाए होते। धोनी ने हेलिकॉप्टर शाट न खेल पाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उसके लिए अवसर और उसके लायक गेंद आनी आवश्यक होती है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, हेलिकॉप्टर समुद्र से न तो उड़ाया जा सकता है और न ही उसमें उतारा जा सकता है। उसके लिए सही स्थान होना आवश्यक है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत-श्रीलंका, रांची, टी-20, हार्दिक पंड्या, MS Dhoni, Hardik Pandya, Tisara Parera
OUTLOOK 13 February, 2016
Advertisement