Advertisement
29 April 2019

आईपीएल प्लेऑफ और महिला टी-20 के समय में हुआ फेरबदल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को इंडियन टी-20 लीग के प्लेऑफ, फाइनल मैचों के साथ महिलाओं के टी-20 चैलेंज के मैचों के समय का एलान कर दिया है। 12वें सीजन के प्लेऑफ के चार मुकाबले आधे घंटे पहले यानी भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे शुरू होंगे। प्लेऑफ के मुकाबलों के दौरान टॉस 7 बजे होगा और मैच 7:30 बजे से शुरू हो जाएंगे। गौरतलब है कि इससे पहले टॉस 7:30 बजे और मैच 8 बजे से शुरू होता था। 

ये है क्वॉलिफायर का शेड्यूल

वहीं क्वॉलिफायर-1 चेन्नई में 7 मई को होगा जबकि एलिमिनेटर मैच 8 मई को खेला जाएगा। क्वॉलिफायर-2 विशाखापत्तनम में 10 मई को और 12वें सीजन का फाइनल मैच 12 मई को हैदराबाद में खेला जाएगा। 

Advertisement

पिछले साल 7 बजे से खेले गए थे मुकाबले

बता दें कि पिछले साल प्लेऑफ के मुकाबले 7 बजे से खेले गए थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मैच भारत के दक्षिण हिस्से में मैच होने हैं ऐसे में वहां ओस एक बड़ा कारण रहेगी। लीग के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोटर्स ने पहले ही प्लेऑफ के मैचों की समय सीमा को आगे बढ़ाने की बात कही थी। 

चुनाव और मैच होंगे साथ-साथ

इसी दौरान महिलाओं के चार टी-20 चैलेंज मैच भी खेले जाने हैं। ये मैच शाम 7:30 बजे शुरू होंगे। हालांकि इसका दूसरा मुकाबला, जो एलिमिनेटर मैच होगा, दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। ये सभी मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे।  जयपुर में 6 मई को मैच के साथ-साथ चुनाव भी हैं, लेकिन राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) को मुकाबला आयोजित कराने की अनुमति मिल गई है। महिलाओं की तीन टीमें होंगी- ट्रेलब्लेजर्स, सुपरनोवा और वेलोसिटी जो एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी। 

ऐसे होंगे महिला टी-20 मैच

पहले मैच में ट्रेलब्लेज़र छह मई को सुपरनोवा के खिलाफ खेलेंगे, और अपने दूसरे मैच में उनका सामना आठ मई को वेलोसिटी से होगा। सुपरनोवा तीसरे मैच में नौ मई को वेलोसिटी से भिड़ेगी, उसके बाद 11 मई को पहली और दूसरी टीम के बीच फाइनल होगा।

इस प्रकार है टीमें

सुपरनोवा: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अनुजा पाटिला, अरुंधती रेड्डी, चामरी अट्टापट्टू (श्रीलंका), जेमिमा रोड्रिगेज, ली तहूहू (न्यूजीलैंड), मानसी जोशी, नताली स्कीवर (इंग्लैंड), पूनम यादव, प्रिया पुनिया, राधा यादव, सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), तानिया भाटिया। कोच : डब्ल्यू वी रमण।

ट्रेलब्लेजर्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), भारती फुलमाली, डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, हरलिन देओल, जासिया अख्तर, झूलन गोस्वामी, आर. कल्पना, राजेश्वरी गायकवाड़, एस. सेलमन (वेस्टइंडीज), सोफी एक्सेलस्टोन (इंग्लैंड), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज), सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)। कोच : बीजू जॉर्ज।

वेलोसिटी: मिताली राज (कप्तान), एमेली केर (न्यूजीलैंड), डेनिएल याट (इंग्लैंड), देविका वैद्य, एकता बिष्ट, हेले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), जहानारा आलम (बांग्लादेश), कोमल, शेफाली वर्मा शिखा पांडे, सुषमा वर्मा, सुश्री दिव्यदर्शिनी, वेदा कृष्णमूर्ति। कोच : ममता माबेन।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Timings, IPL playoffs, Women's T20, changed
OUTLOOK 29 April, 2019
Advertisement