Advertisement
23 August 2016

जैशा के मामले में खेल मंत्रालय ने दो सदस्‍यीय समिति का किया गठन

google

 

मैराथन में 89 वें स्थान पर रहने वाली जैशा ने आरोप लगाया कि स्पर्धा के दौरान बेहद गर्मी के बावजूद भारतीय अधिकारियों ने उन्हें पानी या एनर्जी ड्रिंक मुहैया नहीं कराया। वह फिनिशिंग लाइन पर पहुंचने के बाद बेहोश होकर गिर पड़ी। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने हालांकि इस मसले पर कहा कि इस धाविका से स्पर्धा के एक दिन पहले जब संपर्क किया गया तो उन्होंने एनर्जी ड्रिंक लेने के विकल्प से इनकार कर दिया था।

मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विजय गोयल ने ओ पी जैशा के आरोपों की जांच के लिये दो सदस्यीय समिति का गठन किया है, जिसमें संयुक्त सचिव ओंकार केडिया और निदेशक विवेक नारायण शामिल हैं। समिति सात दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आेलंपिक, धाविका, ओपी जैशा, रियो, भारत, विजय गोयल, vijay goyal, olympic, run, rio, op jaisha, sport ministry, committee
OUTLOOK 23 August, 2016
Advertisement