Advertisement
03 June 2016

सेरेना फ्रेंच ओपन के फाइनल में, क्‍या इस बार ग्राफ से होगी बराबरी

google

फाइनल में शीर्ष वरीय सेरेना का सामना स्पेन की चौथी वरीय गारबाइन मुगुरूजा से होगा जिन्‍होंने सेमीफाइनल में आॅस्‍ट्रेलिया की समंंथा स्‍टोसुर को हराया। अमेरिकी खिलाड़ी अगर शनिवार को होने वाला मुकाबला जीत लेती है तो 1999 में पेरिस में बनाए स्टेफी ग्राफ के ओपन युग के सर्वाधिक 22 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकार्ड की बराबरी कर लेंंगी।  मुगुरूजा ने शानदार फार्म जारी रखते हुए एक अन्य सेमीफाइनल में आस्टेलिया की समंथा स्टोसुर को एकतरफा मुकाबले में 6-2, 6-4 से हराया। सेरेना ने मैच के बाद कहा, पहला सेट आसान नहीं था। वह काफी अच्छा खेल रही थी। मुझे फाइनल के लिए धैर्य बनाए रखने की जरूरत है और उम्मीद करती हूं कि प्रशंसक मेरा साथ देंगे।  गुरूवार को दुनिया की 60वें नंबर की खिलाड़ी यूलिया पुतिनत्सेवा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में भी सेरेना लय में नहीं दिखी थी। उन्होंने एक सेट और ब्रेक से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सेरेना विलियम्‍स, पेरिस, फ्रेंच अोपन, महिला एकल, फाइनल, शनिवार, स्‍टेफी ग्राफ, serena williams, french open, paris, woman singles, final, saturday
OUTLOOK 03 June, 2016
Advertisement