Advertisement
05 June 2015

विश्‍व चैंपियन को हराकर कश्यप सेमीफाइनल में

पीटीआई

दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी कश्यप ने एक घंटे तीन मिनट तक चले मुकाबले में अपने चीनी प्रतिद्वंद्वी को 14-21, 21-17, 21-14 से हराया। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता कश्यप ने लोंग से बेहतर खेल दिखाया। इस मैच से पहले लोंग ने कश्यप के खिलाफ आठ में से सात मैच जीते थे। पिछले दो साल से नंबर एक पर काबिज लोंग को लिन डैन के बाद चीन का सबसे बड़ा बैडमिंटन स्टार माना जाता है।

कश्यप ने इससे पहले 2012 में इसी टूर्नामेंट में उसे हराया था। पहले गेम में कश्यप अपने दमदार प्रतिद्वंद्वी के सामने टिक नहीं सके जिसने जल्दी ही 6-2 की बढत बना ली थी। एक समय स्कोर 11-11 से बराबर हो गया लेकिन लोंग ने फिर दबाव बनाते हुए पहला गेम 21-14 से जीत लिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: P. Kashyap, Cheng Long, Indonasion Open, Jakarta, पी. कश्यप, चेंग लोंग, इंडोने‌िशियन ओपन
OUTLOOK 05 June, 2015
Advertisement