Advertisement
19 July 2016

चीन ने ओलंपिक चैंपियन तियान और झाओ को टीम से हटाया

गूगल

तियान और झाओ के स्थान पर प्रतियोगिता में लुओ यिंग और लुओ यु की जोड़ी भाग लेगी जिन्हें विश्व में सातवीं रैंकिंग हासिल है। झाओ हालांकि च्यांग नान के साथ मिश्रित युगल के अपने स्वर्ण पदक का बचाव करने के लिये उतरेगी। झाओ को महिला युगल से बाहर किये जाने से उनका लगातार दो ओलंपिक में युगल में दो-दो स्वर्ण हासिल करने का सपना भी टूट गया है। इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने लंदन ओलंपिक में तियान क्विंग के साथ महिला युगल और च्यांग नान के साथ मिश्रित युगल का खिताब जीता था।

महिला युगल में चीन की चुनौती की अगुवाई तांग युआनटिंग और यु यांग की जोड़ी करेगी। चीन ने दो  महिला एकल खिलाडि़यों लंदन ओलंपिक की चैंपियन ली और फाइनलिस्ट वांग यिहान पर ही भरोसा दिखाया है। पिछले ओलंपिक में नहीं खेल पाने वाले वांग शिजियान रियो में भी नहीं खेल पाएंगे जबकि क्वालीफिकेशन तिथि तक उनकी रैंकिंग छह थी। बैडमिंटन ड्रा 26 जुलाई को डाले जाएंगे और 21 जुलाई को विश्व रैंकिंग के आधार पर वरीयता दी जाएगी। पुरूष वर्ग की एकल प्रतियोगिता में 41 प्रतिभागी जबकि महिला एकल में 40 खिलाड़ी भाग लेंगे। युगल के तीनों वर्ग में 16-16 जोडि़यां हिस्सा लेंगी। ओलंपिक खेलों में बैडमिंटन प्रतियोगिता 11 से 20 अगस्त के बीच होगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Olympic champion duo, Tian Qing, Zhao Yunlei, तियान क्विंग, झाओ युनलेई, ओलंपिक चैंपियन जोड़ी
OUTLOOK 19 July, 2016
Advertisement