Advertisement
04 September 2016

तस्मानिया के ब्रांड एंबेसडर बने रिकी पोंटिंग

गूगल

 इस प्रतिनिधिमंडल में शिक्षा, उर्जा, पर्यटन क्षेत्रों से जुड़े प्रतिनिधि होंगे। तस्मानिया के मंत्री विल होजमैन ने कहा, पोंटिंग भारत दौरे के लिये प्रतिनिधिमंडल से जुड़ेंगे जहां वह उच्चस्तरीय व्यावसायिक संबधों और शिक्षा से संबंधित कार्यों को बढ़ावा देने के लिए जुड़े रहेंगे। इसके अलावा प्रांत के खाद्य और पेय पदार्थों को बढ़ावा देने में भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि पोंटिंग की उपस्थिति से उनके लिये भारत जैसे देश में दरवाजे खुलेंगे।

होजमैन ने कहा, रिकी पोंटिंग की हमारे दल में मौजूदगी से काफी फायदा मिलेगा क्योंकि उन्होंने पहले ही वहां अच्छे संबंध स्थापित कर रखे हैं। रिकी आईपीएल में मुंबई इंडियन्स का कोच है जिसने 2015 में चैंपियनशिप जीती थी। पोंटिंग ने भी कहा कि वह इस व्यापार मिशन का हिस्सा बनने को लेकर खुश हैं। उन्होंने कहा, मैं तस्मानिया का औपचारिक तौर पर दूत बनकर और अपने अंतरराष्ट्रीय संबंधों से अपने गृह राज्य की मदद करने को लेकर अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुझे तस्मानियाई होने पर गर्व है और अपने प्रांत को आगे बढ़ाने में हर संभव मदद करना चाहता हूं। अंतरराष्ट्रीय मैच रैफरी डेविड बून,  तस्मानिया के आईपीएल खिलाड़ी जार्ज बैली और जेम्स फाकनर श्रीलंका जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Former, Australian cricket captain, Ricky Ponting, रिकी पोंटिंग, पूर्व कप्तान
OUTLOOK 04 September, 2016
Advertisement