Advertisement
30 July 2021

टोक्यो ओलंपिक: पदक पक्का कर लवलीना ने बढ़ाया देश का मान, जानें इस बॉक्सर के बारे में पांच बड़ी बातें

एपी फोटो

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की वजह से पिछले कुछ दिनों से प्रशंसक निराश चल रहे थे। भारत के जाने माने प्लेयर सौरभ चौथरी, मनु भाकर और मेरीकॉम भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। ऐसे में आज नॉर्थ ईस्ट की 23 साल की लवलीना बोरगोहैन के पंच की गूंज हिंदुस्तान सहित दूसरे देशों तक भी गूंज उठी। आगे के मैच में चाहे जो हो, लेकिन लवलीना ने आज के मैच के प्रदर्शन के बाद अपना सिल्वर मेडल फिक्स कर लिया है। वह भारत अपने कांस्य पदक के साथ ही लौटेंगी। उनकी इस कामयाबी के बाद उनके फैन फॉलोइंग भी बढ़ गई है। लोग उन्हें जानने के लिए सोशल मीडिया पर सर्च कर रहे हैं। फैंस इस भारतीय महिला खिलाड़ी के बारे में जानने के लिए बेताब हैं।

आइए हम आपकों बताते हैं लवलीना से जुड़ी 5 बड़ी बातें-

नाम - लवलीना बोरगोहैन
जन्म तिथि - 2 अक्टूबर, 1997
जन्म स्थान - गोलाघाट (असम)
स्पर्धा - बॉक्सिंग (वॉल्टरवेट-69किलोग्राम)

Advertisement

ओलंपिक के कुछ महीने पहले हुई कोरोना संक्रमित

भारत की महिला बॉक्सिंग चैंपियन लवलीना के बारे में बहुत कम लोगों को पता है कि वह ओलंपिक के कुछ महीने पहले कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं। इसके बाद भी उनका मनोबल नहीं टूटा। कोविड को मात देने के बाद भी लवलीना ने ट्रेनिंग जारी रखी। लवलीना को कोविड होने की बात उनके मेंटोर परारथना ने बताई थी।

असम में पहली महिला खिलाड़ी

लवलीना असम राज्य से ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली पहली महिला खिलाड़ी औऱ दूसरी मुक्केबाज हैं। इससे पहले असम के लिए शिवा थापा ने ओलंपिक में प्रतिनिधित्व किया था। इसके अलावा असम से अर्जुन पुरस्कार जीतने वाली वह छठी खिलाड़ी हैं।

विश्व स्तर पर लवलीना के मुक्के ने दिखाया दम

2 अक्टूबर 1997 में जन्मी लवलीना ने अपनी मेहनत में कभी कोई कमी नहीं छोड़ी। कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने के बाद साल 2018 और 2019 में एआईबीए महिला विश्व चैंपियनशिप में लवलीना ने लगातार सिल्वर मेडल जीतें हैं। जिसके बाद उन्होंने साबित कर दिया कि मुक्केबाजी के मुकाबले में विश्व स्तर पर उनके मुक्के में कितना दम है।


हार के बाद मिली सीख

लगातार जी तोड़ मेहनत करने के बाद लवलीना के करियार में तब बड़ा मौका आया जब उन्हें साल 2018 राष्ट्रकुल खेलों में भागीदारी करने का अवसर मिला। यह मौका वेल्टरवेट की श्रेण में आया, लेकिन विवाद भी उठा। जब खबर आई कि उन्हें अपने चयन की सूचना नहीं मिली। लवलीना को यह सूचना मीडिया के जरिए मिली थी। राष्ट्रकुल खेलों में वह ब्रिटेन की सैंडी रियान से क्वार्टरफाइनल में हार गईं। हारने के बाद लवलीना को यहां से जरूरी वैश्विक स्तर के मुकाबले में लड़ने का हौसला मिला था।

किक बॉक्सिंग से शुरुआत फिर बदला ट्रैक

लवलीना के पिता जी टिकेन एक छोटे व्यापारी हैं। उन्होंने अपनी तीनों बेटियों की परवरिश काफी संघर्ष से की है। लवलीना उनकी सबसे छोटी बेटी है। लवलीना की दो बड़ी बहने राष्ट्रीय स्तर पर किक बॉक्सिंग खेल चुकी हैं और लवलीना ने भी अपने करियर के लिए यही खेल चुना। लेकिन, बाद में अवसर मिलने पर उन्होंने अपनी राह बदल दी। स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने उनके हाई स्कूल में ट्रॉयल आयोजित किए और यहीं से उनकी प्रतिभा को पहचान मिली। इसके बाद लवलीना ने प्रसिद्ध कोच पदुम बोरो की निगरानी में साल 2012 में ट्रेनिंग करनी शुरू कर दी। उसके बाद कोच शिव सिंह ने उन्हें ट्रेनिंग दी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: टोक्यो ओलंपिक 2020, लवलीना बोरगोहैन, भारतीय महिला मुक्केबाज, ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी, लवलीना की कहानी, Tokyo Olympics 2020, Lovlina Borgohain, Indian female boxer, Indian athlete in Olympics, Story of Lovlina
OUTLOOK 30 July, 2021
Advertisement