Advertisement
16 April 2018

राष्ट्रमंडल खेलों के प्रमुख ने फीके समापन समारोह के लिए माफी मांगी

गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के प्रमुख पीटर बीटी स्वीकार किया है कि आयोजकों ने रविवार के समापन समारोह को नीरस बना दिया। उन्होंने इस आलोचना को स्वीकार किया है कि लंबे भाषण के कारण दर्शक स्टेडियम से जा रहे थे जबकि प्रसारण में खिलाड़िेयों को अधिक तवज्जो नहीं मिली। आयोजन समिति के अध्यक्ष बीटी ने माफी मांगते हुए कहा, ‘‘हमने गलती कर दी।’’

ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह औपचारिक उद्घाटन समारोह की तुलना में अधिक सहज होते हैं जिसमें खिलाड़ियों और उनकी उपलब्धियों के जश्न पर अधिक ध्यान दिया जाता है।

लेकिन आयोजकों ने समारोह की शुरुआत से पहले ही खिलाड़ियों को करारा स्टेडियम में प्रवेश कराने का फैसला किया जिससे टीवी दर्शकों को उन्हें देखने का मौका नहीं मिला।

Advertisement

बीटी ने सोमवार को कई ट्वीट करके कहा कि समारोह उस तरह नहीं हो पाया जिस तरह की आयोजकों ने योजना बनाई थी।

(पीटीआई से इनपुट)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: commonwealth games, gold coast, cwg 2018
OUTLOOK 16 April, 2018
Advertisement