Advertisement
10 April 2017

डैथ ओवरों में गेंदबाजी में सुधार करना होगा : पांडे

PTI

पांडे ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा , गुजरात लायंस के खिलाफ पहले मैच में हमें डैथ ओवरों में गेंदबाजी को लेकर जूझना पड़ा था। मुझे लगा कि हम कुछ सुधार कर सकते हैं। लगातार दो मैच खेलने के बाद अब हमें टीम बैठक में इस बारे में बात करनी होगी।

मुंबई को आखिरी 30 गेंद में 64 रन चाहिये थे लेकिन उसने एक गेंद बाकी रहते सनसनीखेज जीत दर्ज की। नीतिश राणा और हार्दिक पंड्या ने टीम को जीत तक पहुंचाया।

पांडे ने कहा , यदि गेंदबाज लगातार यार्कर फेंकते हैं तो बल्लेबाजों के लिये मुश्किल हो जाता है। इन दोनों ने आखिर में बहुत अच्छी पारी खेली। हमें डैथ ओवरों पर मेहनत करनी होगी।

Advertisement

उन्होंने स्वीकार किया कि दूसरी पारी में ओस ने भी उनकी राह मुश्किल की। उन्होंने कहा , ओस की भूमिका काफी रही क्योंकि गेंद बल्ले पर अच्छे से आ रही थी। ओस होने पर बाद में बल्लेबाजी करने का हमेशा फायदा होता है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: team's bowling, death overs, Kolkata Knight Riders, Manish Pandey, Mumbai Indians, डैथ ओवरों, टीम की गेंदबाजी, कोलकाता नाइट राइट राइडर्स, मनीष पांडे, मुंबई इंडियंस
OUTLOOK 10 April, 2017
Advertisement