Advertisement
10 April 2020

बिना हेलमेट बल्लेबाजी करने वाले विव रिचर्ड्स को नहीं था मौत का डर

File Photo

क्रिकेट के मैदान पर उतरने वाले महान खिलाड़ियों में से एक वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स ने कहा कि उनके अंदर वेस्टइंडीज के लिए खेलने का इतना जुनून था कि अगर वे खेलते हुए मैदान पर भी मर  जाते तो कोई मलाल नहीं होता।

बिना हेलमेट सबसे घातक गेंदबाज के सामने करते थे बल्लेबाजी 

अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे विव रिचर्ड्स उस समय बिना हेलमेट के खेलते थे जब दुनिया के सबसे घातक गेंदबाज उनके सामने गेंदबाजी कर रहे होते थे। आप उनकी बल्लेबाजी का अंदाजा यही देखकर लगा सकते हैं कि उस समय में भी वे गेंदबाजों पर हावी हुआ करते थे।

Advertisement

रिचर्ड्स ने कही ये बात

68 वर्षीय रिचर्ड्स ने बताया कि वह हमेशा जोखिम के बारे में जानते थे लेकिन वह कभी भी उन से परेशान नहीं हुए। रिचर्ड्स ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉटसन के साथ एक पॉडकास्ट में कहा कि मुझे इस खेल का जुनून ऐसा लगा था की अगर मैं इस खेल को खेलते हुए मर भी जाता तो कोई मलाल नहीं था। अगर मैंने इस खेल को चुना है और इस खेल को खेलते हुए ही मेरे साथ कुछ होता है तो इससे अच्छा क्या हो सकता है।

एथलीटों, जिन्होंने प्रेरणा के लिए अपने जीवन को जोखिम में डाला 

रिचर्ड ने कहा कि उन्होंने हमेशा अन्य एथलीटों को देखा है जिन्होंने प्रेरणा के लिए अपने जीवन को जोखिम में डाला है मुझे उनसे काफी प्रेरणा मिलती थी और मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है जो उच्च स्तर पर ऐसा करते थे। रिचर्ड्स ने कहा कि मैंने एक खिलाड़ी को फॉर्मूला वन रेसिंग कार चलाते देखा इससे ज्यादा खतरनाक कुछ नहीं हो सकता। इस पर वाटसन ने कहा बिना हेलमेट के 150किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आने वाली गेंद को खेलना भी उतना ही कठिन है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Viv Richards, bat without a helmet, had no fear of death
OUTLOOK 10 April, 2020
Advertisement