Advertisement
24 March 2017

'मेरा अंत:करण है साफ, इसलिए ही आक्रामक हूं'

google

ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया का एक वर्ग अपनी क्रिकेट टीम के बदले में भारतीय कप्तान से भिड़ा हुआ है तथा उनके लिये शेषनाग जैसे शब्द का उपयोग किया गया और उनकी तुलना अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की गयी। ये सब आलोचनाएं स्टीव स्मिथ के डीआरएस को लेकर भूलवश टिप्पणी और बाद में ऑस्‍ट्रेलियाई क्षेत्ररक्षकों द्वारा भारतीय फिजियो पैटिक फारहार्ट के मजाक उड़ाने के आरोपों से शुरू हुई।

कोहली से पूछा गया कि वह अपनी भावनाओं पर कैसे काबू पाते हैं तो उन्होंने थोड़ा व्यंग्यात्मक लहजे में जवाब दिया।

भारतीय कप्तान ने उनकी आलोचना करने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व खिलाडि़यों के संदर्भ में कहा,  मैं हमेशा सही चीजों का पक्ष लेता हूं। हमेशा सही काम करता हूं और हमेशा वह बात करता हूं जो मुझे लगता है कि सही है। मुझे इसको लेकर खेद नहीं है। मेरे पास पीछे लौटकर बदलने के लिये कुछ भी नहीं है। मुझे केवल इतनी हैरानी है कि एक व्यक्ति से इतने अधिक लोग प्रभावित हो गये इसलिए उन्हें शुभकामनाएं। अगर इससे उनकी खबरें बिकती हैं तो शुभकामनाएं।

Advertisement

कोहली ने कहा कि उनके लिये यह अधिक मायने रखता है कि उनकी टीम के साथी उनके बारे में क्या सोचते हैं।

उन्होंने कहा,  यह सब बाहरी दुनिया में हो रहा है। मैं अंदरूनी चीजों पर गौर करने की कोशिश करता हूं कि एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में मुझमें क्या सुधार करने की जरूरत है। मेरे साथी और करीबी व्यक्ति मेरे बारे में क्या सोचते हैं। ये चीजें : आलोचनाएं : मेरे लिये कोई मायने नहीं रखती। मैंने अपने करियर के शुरू में भी ऐसी आलोचनाएं झेली थी। मैं पहले भी इनका सामना कर चुका हूं।

कोहली से पूछा गया कि पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने उनका समर्थन किया है,  उन्होंने कहा, एक क्रिकेटर के रूप में जानते हो कि श्रृंखला के दौरान मैच में,  मैदान पर क्या होता है। मुझे यकीन है कि उन लोगों से संबंधित हो सकता है। हर कोई अपना काम कर रहा है। अगर वे : ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया : कुछ अच्छा या गलत लिखना चाहते हैं तो यह उनकी निजी पसंद है। मैं यहां अपने लिये अच्छी या बुरी चीज कहने के लिये नहीं आया हूं। हर किसी का अपना विवेक होता है और यह सभी पर लागू होता है।

स्टीव स्मिथ का मानना है कि पिछला मैच ड्रा कराकर उनकी टीम का मनोबल बढ़ा है लेकिन कोहली की सोच अलग तरह की है।

कोहली ने कहा,  हर किसी की अपनी सोच है। पहली पारी में 450 रन के स्कोर का पीछा करते हुए जीत की स्थिति में पहुंचना, निश्चित तौर पर हम इस तरह से सोचेंगे कि हमने चीजों को अच्छी तरह से बदला क्योंकि उन्हें ड्रा के लिये खेलना पड़ा। हम कल भी ऐसा प्रदर्शन करना चाहेंगे। हमारे लिये उस मैच में नकारात्मक के बजाय काफी सकारात्मक पक्ष रहे।

लेकिन उन्होंने माना है कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने इस पूरी श्रृंखला में गंभीर चुनौती पेश की है।

कोहली ने कहा, उन्होंने वास्तव में अच्छी क्रिकेट खेली है। मैं इसका खंडन नहीं करता। मैं यह नहीं कहूंगा कि उन्होंने चुनौती पेश नहीं की है। जहां जरूरी है आपको श्रेय देना चाहिए। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: विराट कोहली, क्रिकेट, भारत, धर्मशाला, dharamshala, virat kohli, cricket, india
OUTLOOK 24 March, 2017
Advertisement