Advertisement
19 September 2021

आईपीएल 2021 के बाद RCB की कप्तानी छोड़ने का विराट कोहली ने किया ऐलान, हाल में टीम20 टीम छोड़ने की कही थी बात

ANI

क्रिकेटर विराट कोहली ने रविवार को घोषणा की है कि वह आईपीएल 2021 के बाद वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ देंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर उन्होंने इस बात की घोषणा की। उन्होंने साफ किया है कि वह आखिरी मैच तक बैंगलोर की टीम के लिए ही खेलना चाहते हैं।

हाल ही में विराट ने भारतीय टी20 टीम की कप्तानी से हटने का फैसला किया था। उन्होंने कहा था कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। वीडियो में कोहली ने कहा कि आरसीबी के कप्तान के रूप में यह मेरा आखिरी सीजन है। उन्होंने कहा, 'मैंने मैनेजमेंट से इस बारे में आज शाम को बात की। यह मेरे दिमाग में कुछ समय से चल रहा था। मैंने अपना वर्कलोड, जो बीते काफी साल से बहुत ज्यादा था, को मैनेज करने के लिए हाल ही में भारतीय टी20 टीम की कप्तानी भी छोड़ने का फैसला किया था।'

विराट कोहली ने कहा, 'मैं जो जिम्मेदारियां मुझे मिली थीं उन्हें निभाने के लिए तत्पर रहना चाहता था। और मुझे लगा मैं इन जिम्मेदारियों को निभाने के लिए रिफ्रेश, रीग्रुप और अपने विचारों में स्पष्ट रहना चाहता था कि मैं आगे किस तरह बढ़ना चाहता हूं।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Virat Kohli, captaincy, RCB, r IPL 2021, Team 20
OUTLOOK 19 September, 2021
Advertisement