Advertisement
25 November 2016

कोहली मौजूदा डीआरएस से खुश, अंपायर का फैसला सही

google

मौजूदा फार्म में मैदानी अंपायर द्वारा लिया गया कोई भी पगबाधा का फैसला तीसरे अंपायर को रेफर किया जाता है और अगर बॉल ट्रैकर में दिखता है कि गेंद केवल स्टंप के पास लगी है तो इसे वापस रैफर किया जाता है।

इसे ही अंपायर का फैसला कहा जाता है और मैदानी अंपायर के पास अपने मूल फैसले पर अडिग रहने का अधिकार होता है। इस मामले पर काफी बातें चल रही हैं, लेकिन कोहली मैदानी अंपायर के साथ हैं।

कोहली ने इस मुद्दे पर अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए कहा, मुझे लगता है कि यह सुनिश्चित करने का एक तरीका है कि हर कोई जान जाये कि सही फैसला हुआ है या नहीं। अंपायर का फैसला सभी समझते हैं क्योंकि उन्हें ही फैसला करने का काम सौंपा गया है और डीआरएस प्रणाली में भी इसका सम्मान होता है। मुझे लगता है कि यह सही है। काफी लोग इसे समझते नहीं।

Advertisement

उन्होंने कहा, अगर मैदानी अंपायर ने फैसला किया है तो निश्चित रूप से लाभ उसे ही दिया जाना चाहिए कि उसके फैसला लेने के के दौरान सोच क्या थी और फिर डीआरएस उनके लिये गये उस विशेष फैसले की पुष्टि करता है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: umpire, Decision Review System, LBW decisions, Indian captain, Virat Kohli
OUTLOOK 25 November, 2016
Advertisement