Advertisement
31 January 2016

तीसरे टी20 में आस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने किया क्लीनस्वीप

twitter/ICC

आस्ट्रेलिया के 198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने रोहित (52) और विराट कोहली (50) के अर्धशतकों के अलावा रैना की 25 गेंद में नाबाद 49 रन की बदौलत तीन विकेट पर 200 रन बनाकर टी20 क्रिकेट में लक्ष्य अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। रैना ने अपनी पारी में छह चौका और एक छक्का जड़ा। इसके साथ ही भारत ने आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार न सिर्फ द्विपक्षीय श्रृंखला जीती बल्कि उसमें क्लीनस्वीप भी किया।रैना ने युवराज सिंह(12 गेंद में नाबाद 15रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 5.1 ओवर में 53 रन की अटूट साझेदारी की।

भारत को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 22 रन की दरकार थी लेकिन वाटसन (एक विकेट पर 30 रन) ने 19वें ओवर में सिर्फ पांच रन दिए जिसके बाद अंतिम ओवर एंड्रयू टाई (बिना विकेट के 51 रन) करने आए जिसमें भारत को 17 रन चाहिए थे। युवराज ने उनकी पहली दो गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा। तीसरी गेंद पर बाई का एक रन लेने के बाद रैना ने अगली दो गेंदों पर दो-दो रन बनाए और फिर अंतिम गेंद पर चौके के साथ भारत को जीत दिलाई।

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पारी में वाटसन ने जीवनदान का फायदा उठाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 71 गेंद में छह छक्कों और 10 चौकों की मदद से नाबाद 124 रन बनाए जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। उनकी इस पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 197 रन बनाए। उन्होंने शान मार्श (09) के साथ दूसरे विकेट के लिए 53 और टेविस हेड (26) के साथ चौथे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की। वाटसन टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक जड़ने वाले दुनिया के 15वें और आस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। वह आस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज हैं जिनके नाम खेल के तीनों प्रारूपों में शतक दर्ज है। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उनसे अधिक रन आस्टेलिया के नियमित टी20 कप्तान आरोन फिंच (156) ने ही बनाए हैं जो चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाए।

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत के लिए शिखर धवन (26) और रोहित (52) ने पहले विकेट के लिए 3.2 ओवर में तेजी से 46 रन जोड़े। रोहित ने शान टैट पर चौका जड़कर खाता खोला और फिर स्काट बोलैंड पर भी चौका जड़ा। धवन ने भी टैट की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का मारा। इस ओवर में 24 रन बने। धवन ने वाटसन की पहली गेंद पर भी चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर विकेटकीपर कैमरन बेनक्राफ्ट को कैच दे बैठे।रोहित और कोहली ने इसके बाद आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की अनुभवहीनता का पूरा फायदा उठाया। कोहली ने एंड्रयू टाई पर छक्का जड़ा। भारत ने पावर प्ले में एक विकेट पर 74 रन बनाए। रोहित ने भी बोलैंड और वाटसन पर चौके मारे। दोनों ने 10वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

रोहित ने ग्लेन मैक्सवेल पर छक्का जड़ा और फिर बोलैंड पर चौका और एक रन के साथ 35 गेंद में नौवां अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि इसके बाद स्पिनर कैमरन बायस की गेंद पर वाटसन को कैच दे बैठे। उन्होंने 38 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा। इस पारी के दौरान रोहित, कोहली और सुरेश रैना के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, भारत, शेन वाटसन, आस्ट्रेलिया, सीरीज, टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच, क्लीनस्वीप, दुनिया, नंबर वन
OUTLOOK 31 January, 2016
Advertisement