Advertisement
02 August 2023

14 अक्टूबर को भारत से वर्ल्ड कप का मैच खेलने पर पाकिस्तान राजी, श्रीलंका से मुकाबला 10 अक्टूबर को

भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का बहुचर्चित मुकाबला 15 की बजाय 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा और पीसीबी अपने दो मैचों की तारीखों में बदलाव के आईसीसी और बीसीसीआई के प्रस्ताव पर सहमत हो गया है।

पाकिस्तानी टीम अब श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में 12 अक्टूबर की बजाय 10 अक्टूबर को खेलेगी जिससे भारत के खिलाफ मैच से पहले तीन दिन का समय मिल जायेगा। नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण भारत और पाकिस्तान मैच एक दिन पहले कराया जा रहा है। आईसीसी और बीसीसीआई ने पीसीबी से उसके दो मैचों के कार्यक्रम में बदलाव के लिये संपर्क किया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद जल्दी ही संशोधित कार्यक्रम जारी करेगी क्योंकि कुछ और मैचों के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है।

पाकिस्तानी टीम का आईसीसी विश्व कप 2023 का मौजूदा कार्यक्रम इस प्रकार है।

Advertisement

छह अक्टूबर : बनाम नीदरलैंड, हैदराबाद

12 अक्टूबर : बनाम श्रीलंका , हैदराबाद

15 अक्टूबर : बनाम भारत, अहमदाबाद

20 अक्टूबर : बनाम आस्ट्रेलिया, बेंगलुरू

23 अक्टूबर : बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई

27 अक्टूबर : बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई

31 अक्टूबर : बनाम बांग्लादेश, कोलकाता

चार नवंबर : बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरू।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pakistan, playing, India, October 14, Sri Lanka, October 10 instead of 12
OUTLOOK 02 August, 2023
Advertisement