Advertisement
13 March 2017

लियोन ने कहा, क्रिकेट में अब दबाव भारत पर

गूगल

 

सिडनी मोर्निंग हेराल्ड ने लियोन के हवाले से कहा, टीम में काफी आत्मविश्वास है। यहां आने की बात तो छोड़ ही दीजिए, विमान पर चढ़ने और दुबई पहुंचने से पहले ही कई लोगों ने हमें खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा, हम ट्राफी अपने पास बरकरार रखने से एक जीत दूर हैं और हम यही करने यहां आए हैं।

लियोन ने कहा, दबाव भारत पर है- हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं है। सभी ने कहा था कि हम 4-0 से हारेंगे, हमारी टीम अच्छी नहीं है। वे युवा टीम है जो सीख रही है। लेकिन हमारा विश्वास था कि हम सर्वश्रेष्ठ टीमों को दुनिया में कहीं भी हरा सकते हैं। आस्ट्रेलियाई टीम आज बेंगलुरू से रांची के लिए रवाना हुई जहां 16 मार्च से तीसरा टेस्ट खेला जाएगा।

Advertisement

लियोन को बेंगलुरू में दूसरे टेस्ट के दौरान दायें हाथ की तर्जनी अंगुली की चमड़ी में चोट लगी थी लेकिन इसके बावजूद आस्ट्रेलिया के इस ऑफ स्पिनर को भरोसा है कि वह तीसरे टेस्ट की अंतिम एकादश में जगह बना पाएंगे।

ऑफ स्पिनर जिस अंगुली से गेंद को स्पिन कराते हैं उसकी चमड़ी का कड़ा होना आम बात है और लियोन ने कहा कि ऐसी ही एक कड़ी चमड़ी दूसरे टेस्ट के दौरान फट गई थी। लियोन ने बेंगलुरू टेस्ट की पहली पारी में 50 रन देकर आठ विकेट चटकाते हुए आस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में ला दिया था लेकिन दूसरी पारी में वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए जिससे भारत मैच पर नियंत्रण बनाकर उसे जीतने में सफल रहा।

लियोन ने कहा, मैंने इन गर्मियों में काफी गेंदबाजी की और साल में एक या दो बार ऐसा होता है। सिर्फ चमड़ी फटी है। कुछ समय के लिए हालांकि काफी दर्द हो रहा था। क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट ने लियोन के हवाले से कहा, और आप टेप लगाकर गेंदबाजी नहीं कर सकते- इसे लेकर नियम है कि आप टेप लगाकर गेंदबाजी नहीं कर सकते इसलिए मैं इस पर विचार भी नहीं कर रहा था।

उन्होंने कहा, पिछली बार (2013 में भारत में) जब मैं यहां आया था तो तीसरे टेस्ट में ऐसा ही हुआ था और तीन दिन बाद मैं खेलने में सफल रहा था। इसलिए मैं अगले टेस्ट में खेलने को लेकर अधिक आश्वस्त हूं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आस्ट्रेलिया, नाथन लियोन, क्रिकेट, टेस्ट, रांची, भारत
OUTLOOK 13 March, 2017
Advertisement