Advertisement
03 December 2017

कोहली का दोहरा शतक, ब्रायन लारा का रिकॉर्ड ध्वस्त

BCCI

क्रिकेट में करियर की बुलंदी छू रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला के मैदान पर भी दोहरा शतक जड़ कर नया कारनामा किया है। यह उनके करियर का छठा दोहरा शतक है छह दोहरे शतक कोहली ने बतौर कप्तान लगाए हैं।

कोहली ने टेस्ट के दूसरे दिन 156 रन से आगे खेलना शुरू किया अपना छठा दोहरा शतक पूरा कर लिया। इस तरह उन्होंने कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

इससे पहले विराट कोहली ने 5वां दोहरा शतक लगाया था। यह कारनामा उन्होंने नागपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान किया। तब वे बतौर कप्तान सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने के मामले में ब्रायन लारा के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर कब्जा जमाए थे। अब दिल्ली में टेस्ट के दौरान उन्होंने लारा के रिकॉर्ड तोड़ दिया। लारा ने बतौर कप्तान टेस्ट में 5 दोहरे शतक लगाए हैं।

Advertisement

इस तरह बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक 6 - विराट कोहली, 5 - ब्रायन लारा 4 - सर डॉन ब्रैडमैन/ग्रीम स्मिथ/माइकल क्लार्क के नाम पर हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kohli, double century, Brian Lara, record broken
OUTLOOK 03 December, 2017
Advertisement