Advertisement
24 August 2015

अश्विन की फिरकी की बदौलत भारत ने दूसरा टेस्ट जीता

कोलंबो। रविचंद्रन अश्विन की बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में 278 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबर कर ली है। इसके साथ श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा का जीत के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई का सपना भी पूरा नहीं हो सका। 

जीत के लिये 413 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम पांचवें और आखिरी दिन लंच के बाद 43.4 ओवर में सिर्फ 134 रन पर आउट हो गई। अश्विन ने 42 रन देकर पांच विकेट लिए। बतौर कप्तान विराट कोहली की यह पहली टेस्ट जीत है। भारतीय टीम ने पहले दिन से ही मैच पर दबदबा बनाये रखा। गाले में पहले टेस्ट में मिली नाटकीय हार के बाद अपनी गलतियों से सबक लेते हुए भारत ने उम्दा प्रदर्शन किया। दूसरी ओर संगकारा के सुनहरे कैरियर का यह निराशाजनक अंत रहा जो अपने आखिरी टेस्ट की दोनों पारियों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। 

श्रीलंका ने आखिरी सात विकेट सिर्फ 58 रनों के भीतर गंवा दिए। इससे पहले बारिश के कारण लंच ब्रेक समय से पहले लिया गया था। लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने दुष्मंता चामीरा के रूप में श्रीलंका का आखिरी विकेट लिया। भारत ने लंच ब्रेक के बाद पांचवीं गेंद पर ही जीत दर्ज की। अश्विन के अलावा मिश्रा ने 29 रन देकर तीन विकेट लिये। तेज गेंदबाजों ईशांत शर्मा और उमेश यादव को एक-एक विकेट मिला। मेजबान टीम के लिये दिमुथ करूणारत्ने ने 103 गेंद में 46 रन बनाये। उनके अलावा शीर्षक्रम का कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका।  अब दोनों टीमें 28 अगस्त से यहां निर्णायक तीसरा और आखिरी टेस्ट खेलेंगी।

Advertisement

 

मैच का स्‍कोर इस प्रकार रहा 

 भारत पहली पारी : 393 रन

 श्रीलंका पहली पारी : 306 रन

 भारत दूसरी पारी : आठ विकेट पर 325 रन  पर घोषित 

 श्रीलंका दूसरी पारी :

 कौशल सिल्वा का बिन्नी बो अश्विन 01

 दिमुथ करूणारत्ने बो अश्विन 46

 कुमार संगकारा का विजय बो अश्विन 18

 एंजेलो मैथ्यूज का राहुल बो यादव 23

 दिनेश चांदीमल बो मिश्रा 15

 लाहिरू थिरिमाने का पुजारा बो अश्विन 11

 जेहान मुबारक का कोहली बो ईशांत 00

 धम्मिका प्रसाद का मिश्रा बो अश्विन 00

 रंगाना हेराथ नाबाद 04

 थारिंडू कौशल पगबाधा बो मिश्रा 05

 दुष्मंता चामीरा पगबाधा बो मिश्रा 04

 अतिरिक्त : सात रन

कुल योग : 43 . 4 ओवर में 134 रन

 विकेट पतन :। . 8, 2 . 33, 3 . 72, 4 . 91, 5 . 106, 6 . 111, 7 . 114, 8 . 123, 9 . 128

 गेंदबाजी :

 अश्विन 16 . 6 . 42 . 5

 यादव 7 .। . 18 .।

 ईशांत 11 . 2 . 41 .।

 मिश्रा 9.4 . 3 . 29 . 3

 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत, श्रीलंका, दूसरा टेस्‍ट मैच, आर. अश्विन, कुमार संगकारा, इशांत शर्मा, विराट कोहली
OUTLOOK 24 August, 2015
Advertisement