Advertisement
09 April 2015

एक रन से जीता चेन्नई सुपर किंग

पीटीआई

इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स तूफानी शुरूआत करने के बावजूद दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल आठ के मैच में आज यहां सात विकेट पर 150 रन ही बना पाया। चेन्नई ने पावरप्ले में ताबड़तोड़ रन बटोरे लेकिन बीच के ओवरों और डेथ ओवरों में उसके बल्लेबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये। डेयरडेविल्स की तरफ से नाथन कोल्टर नाइल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 30 रन देकर तीन विकेट लिये। इमरान ताहिर और अमित मिश्रा ने भी किफायती गेंदबाजी की। इन तीनों ने 12 ओवरों में केवल 78 रन दिये और पांच विकेट हासिल किये। चेन्नई आखिरी छह ओवरों में केवल 39 रन ही बना पाया। टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे चेन्नई ने तूफानी अंदाज में शुरूआत की। एल्बी मोर्कल के पहले ओवर में ही 16 रन बने। यह पहला अवसर है जबकि चेन्नई ने किसी टी20 मैच के पहले ओवर में इतने अधिक रन बटोरे। स्मिथ ने इस ओवर में तीन चैके जड़े। चेन्नई को अगले ओवर में ब्रैंडन मैकुलम के रूप में पहला झटका लगा जो पहली गेंद पर मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाये और कोल्टर नाइल की दूसरी गेंद हवा मंे लहराकर युवराज सिंह को कैच दे बैठे। इस आस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में सुरेश रैना को बोल्ड करके चेन्नई पर दबाव बनाने की कोशिश की। इसके बावजूद पावरप्ले के छह ओवर में 57 रन बने। चेन्नई सुपरकिंग ने टी-20 मैच की पहली जीत हासिल की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्ली डेयरविल्स, चेन्नई सुपरकिंग, टी-20, महेंद्र सिंह धोनी, क्रिकेट, रोमांचक, खेल
OUTLOOK 09 April, 2015
Advertisement