Advertisement
21 January 2017

डैथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी के लिये भुवनेश्वर ने आईपीएल को श्रेय दिया

गूगल

भुवनेश्वर ने कहा , डैथ ओवरों में मेरी गेंदबाजी का श्रेय आईपीएल को जाता है। आईपीएल में डैथ ओवरों में गेंदबाजी से मुझे अनुभव मिला। उसे ध्यान में रखकर मैने गेंदबाजी की और इसका फायदा मिला। आईपीएल 2016 में भुवनेश्वर ने 17 मैचों में 23 विकेट लेकर सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के सूत्रधार की भूमिका निभाई थी।

उसने कहा,  मैं उस समय भारत के लिये खेल रहा था। आईपीएल टीम डैथ ओवरों के लिये काफी हद तक मुझ पर निर्भर थी। कटक में आखिरी स्पैल के बारे में उन्होंने कहा , मुभुो पता था कि मेरे पांच ओवर बाकी है और खेल का पासा किसी भी तरफ पलट सकता है। मुझे पता था कि कैसे गेंदबाजी करनी है और इसका श्रेय आईपीएल को जाता है। दबाव था और ओस भी थी लेकिन पहला ओवर डालते ही मेरा आत्मविश्वास लौट आया।

दोनों मैचों में 700 से ऊपर रन बने और भुवनेश्वर ने कहा कि अब इसकी आदत हो गई है। उन्होंने कहा,  अब 350 का स्कोर सामान्य लगता है। हमें इसकी आदत हो गई है और इसी के हिसाब से हम रणनीति बनाते हैं।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India pacer, Bhuvneshwar Kumar, credited IPL, transformation as a death bowler, clean sweep, England, final ODI
OUTLOOK 21 January, 2017
Advertisement