Advertisement
21 October 2016

बीसीसीआई डीआरएस पर झुका, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में इस्तेमाल करेगा

गूगल

बोर्ड ने अपने बयान में कहा, भारतीय क्रिकेट बोर्ड भारत और इंग्लैंड के बीच नौ नवंबर 2016 से शुरू होने वाली आगामी श्रृंखला में ट्रायल आधार पर निर्णय समीक्षा प्रणाली का इसी के संपूर्ण रूप में इस्तेमाल करेगा और कुछ समय के अंतराल पर प्रणाली में सुधारों का आकलन करेगा।

बीसीसीआई और भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लंबे समय तक इस प्रणाली का विरोध किया। लेकिन बोर्ड का रूख टेस्ट कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के इस तकनीक के साथ प्रयोग के प्रति खुलापन व्यक्त करने के बाद नरम पड़ गया। कुंबले आईसीसी क्रिकेट समिति के प्रमुख हैं। उन्होंने पिछले साल गेंद टैकिंग तकनीक और विवादास्पद हॉट स्पाट पर होने वाले शोध का आकलन करने के लिये एमआईटी लैब का दौरा किया था, जिसे बीसीसीआई ने बीते समय में अविश्वसनीय कहा था।

भारत ने अंतिम बार 2008 में श्रीलंका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर डीआरएस का इस्तेमाल किया था।

Advertisement

बोर्ड ने कहा कि आईसीसी और हॉक आई अधिकारियों के साथ हालिया बैठक में बीसीसीआई ने इस प्रणाली में किये गये सुधारों का आकलन किया। बोर्ड ने कहा कि वह संतुष्ट है कि उसकी द्वारा जतायी गयी चिंताओं और सुझावों का काफी हद तक निराकरण किया गया।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: bcci, DRS
OUTLOOK 21 October, 2016
Advertisement