Advertisement
15 January 2016

दूसरा एकदिवसीय भी ऑस्ट्रेलिया की झोली में

ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ने पारी का ठोस आगाज करते हुए भारत के मंसूबे पर पानी फेर दिया था। लेकिन फिंच और मार्श (दोनों के 71-71 रन) के पवेलियन लौटते ही एकबारगी ऐसा लगा कि यह मैच भारत जीत जाएगा क्योंकि स्मिथ (46 रन) भी अर्द्धशतक के करीब पहुंचकर यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए थे। इसके बाद आए बेली (76) और मार्श (26) की दमदार पारी ने रही-सही पूरी करते हुए मैच को पूरी तरह अपनी गिरफ्त में ले लिया।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का फिरकी गेंदबाजों को तवज्जो देने का फैसला एक बार फिर विफल साबित हुआ, बल्कि इस मैच में अश्विन को एक भी विकेट नहीं मिला जबकि इशांत, यादव और जडेजा को एक-एक विकेट से ही संतोष करना पड़ा। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 124, कोहली ने 59 और रहाणे ने 89 रन बनाए। कप्तान धोनी 11 रन बनाकर ही आउट हो गए। भारत के लिए एकमात्र खुशी की बात यह रही कि बेली के बजाय भारत के रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bailey, Smith, Ajinkya Rahane, रोहित शर्मा, मार्श, विराट कोहली
OUTLOOK 15 January, 2016
Advertisement