Advertisement
14 July 2016

आस्ट्रेलियाई कंपनी ने धोनी के साथ छल किया

गूगल

विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि आस्ट्रेलिया के स्पार्टन स्पोर्ट्स से 13 करोड़ रूपये से ज्यादा का प्रायोजन करार और तीन साल का बल्ले का करार खटाई में पड़ गया है। यह कपंनी नियमित रूप से भुगतान में असफल रही है। धोनी के बल्ले के करार की रायल्टी को मिला लिया जाये तो यह राशि 20 करोड़ रूपये से ऊपर की है। कानूनी फर्म, जो धोनी की प्रबंधन कंपनी रिती स्पोर्ट्स को सलाह दे रही है, के सूत्रों ने पीटीआई से कहा कि कुणाल शर्मा की स्पार्टन कंपनी ने करार के बाद से अब तक केवल चार किश्तों का ही भुगतान किया है जो दिसंबर 2013 में हुई थी। इसका ताजा भुगतान मार्च 2016 में किया गया था।

रिती स्पोर्ट्स के मालिक अरूण पांडे से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,आस्ट्रेलियाई कंपनी ने भुगतान में चूक की है जो तीन साल के करार का उल्लंघन है। सब कुछ ठीक नहीं है और उम्मीद है कि यह मामला जल्द ही सुलझ जायेगा। कुणाल शर्मा से लगातार फोन और संदेशों के जरिये बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

भाषा एजेंसी

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India, captain, Mahendra Singh Dhoni, भारत, कप्तान, महेन्द्र सिंह धोनी
OUTLOOK 14 July, 2016
Advertisement