Advertisement
15 April 2024

एचडी कुमारस्वामी के महिला संबंधी बयान पर मचा बवाल, अब जताया खेद

जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच.डी.कुमारस्वामी ने सोमवार को ग्रामीण महिलाओं को लेकर की गई अपनी टिप्पणी के लिए खेद व्यक्त किया, लेकिन साथ ही दावा किया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। कुमारस्वामी ने कथित तौर पर कहा था कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की पांच गारंटी योजना की वजह से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं ‘अपना रास्ता भटक गई’ हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री डी.के.शिवकुमार पर उनके बयान को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने साथ ही रेखांकित किया कि हाल में कांग्रेस नेताओं ने भी महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने क्या अश्लील टिप्पणियां की हैं? मैंने महिलाओं से निर्णय लेते समय सतर्क रहने और रास्ता नहीं भटकने के लिए कहा है... मेरा मतलब यह है कि गारंटी योजना के झांसे में आकर कांग्रेस को वोट न दें... इसको लेकर कांग्रेस ने राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन का फैसला किया है। उनके पास मेरे खिलाफ बोलने के लिए और कुछ नहीं है।’

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि महिलाओं का सम्मान करना उन्हें कांग्रेस से सीखने की जरूरत नहीं है। कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘मैं अब भी वही कह रहा हूं, जो मैंने उस दिन कहा था। मैंने उन्हें (महिलाओं को) आगाह किया और उनसे सावधानी से निर्णय लेने के लिए कहा क्योंकि वे (गारंटी के नाम पर कांग्रेस) आपकी आजीविका को नष्ट कर देंगे...। अगर मेरी टिप्पणी से कांग्रेस की महिला पदाधिकारियों को ठेस पहुंची है और अगर मेरे बयान से किसी को दुख पहुंचा है, तो मैं उसपर खेद व्यक्त करता हूं।’’

Advertisement

जद (एस) नेता एवं मांड्या सीट से प्रत्याशी कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने विधानसभा के पटल पर स्वीकार किया था कि अतीत में वह भी रास्ता भटक गए थे और उनकी पत्नी ने उन्हें सुधारा और सही रास्ते पर लाया। 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मेरे बयान से किसी महिला को ठेस पहुंची है, जो मेरा इरादा नहीं था, मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। यदि मेरी माताओं को ठेस पहुंची है, तो मैं प्रदेश की सभी महिलाओं के प्रति खेद व्यक्त करता हूं। उस दिन भी जब मैंने बोला, तो महिलाओं को माता के रूप में संबोधित किया, जबकि कांग्रेस के नेता अप्रिय टिप्पणियां करते हैं।’’

कुमारस्वामी ने शनिवार को सवाल किया कि सरकार किसकी जेब से गारंटी योजनाओं का वित्तपोषण कर रही है? उन्होंने तुमकुरु में एक रोड शो के दौरान कहा,‘‘इस (राज्य) सरकार ने पिछले चुनाव में पांच गारंटी की घोषणा की थी, (जिसकी वजह से), गांवों में हमारी माताएं रास्ता भटक गईं। उन्हें यह सोचना चाहिए कि उनकी और उनके परिवारों की आजीविका का क्या होगा।’’

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: HD Kumaraswamy, HD Kumaraswamy statement on women, JDS, Karnataka, Congress, Loksabha election 2024
OUTLOOK 15 April, 2024
Advertisement