Advertisement
28 July 2016

पैसे का आरोप लगा दो विधायकों ने छोड़ा मायावती का साथ

बसपा प्रमुख मायावती फाइल फोटो

गौरतलब है कि पहले बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पैसे का आरोप लगा पार्टी से इस्तीफा दिया उसके बाद पार्टी के संस्‍थापक सदस्य आरके चौधरी ने पार्टी छोड़ी। अब रोमी साहनी ने आरोप लगाया कि बसपा प्रमुख टिकट देने के लिए पैसे मांग रही हैं। रोमी ने आरोप लगाते हुए कहा ‌कि मायावती ने टिकट देने के लिए पांच करोड़ रूपये मांगे थे। वहीं बृजेश वर्मा का भी यही आरोप है कि बहनजी टिकट देने के लिए पैसे की मांग कर रही हैं।

लेकिन बसपा नेता ब्रजेश पाठक का कहना है कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जब इन दोनों विधायकों का टिकट काट दिया गया था तो इन लोगों ने आरोप लगाना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि बसपा ने अनुशासनहीनता के नाम पर इन दोनों विधायकों को पार्टी से निकाल दिया था और बाद में वापस भी ले लिया। इसके बाद इन दोनों विधायकों ने आरोप लगाया कि टिकट देने के लिए उनसे पैसे की मांग की जा रही है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बसपा, मायावती, विध्‍ाायक, विधानसभा चुुनाव, रोमी साहनी, बृजेश वर्मा
OUTLOOK 28 July, 2016
Advertisement