Advertisement
04 October 2016

टिकटों का बंटवारा : अखिलेश बोले तुरुप के पत्ते का इंतजार करिए

google

 

टिकट बंटवारे को लेकर अखिलेश-शिवपाल की खबरों के बीच पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव ने सपा अध्यक्ष से उनके आवास पर मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा, 'अखिलेश टिकट बंटवारे को लेकर नाराज नहीं हैं। जो भी टिकट दिए गए हैं, वे ठीक हैं। शिवपाल और अखिलेश के बीच कोई मतभेद नहीं है।' इधर, लोकभवन के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने टिकट बंटवारे पर हैरत जताते हुए कहा, 'मुझे जानकारी नहीं है कि किसे टिकट दिए गए और किसके टिकट कांटे गए।'

नए सचिवालय भवन का उद्घाटन सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल सिंह यादव और आजम खां की मौजूदगी में किया। यह पूछे जाने पर कि क्या टिकट बंटवारे के बारे में आपकी राय ली गई? मुख्यमंत्री ने कहा, 'मुझे कोई जानकारी नहीं है। मैंने सारे अधिकार छोड़ दिए हैं। अब जनता को फैसला करना है। मैं अपनी कुछ आदतें नहीं बदल सकता। अब आप ही बताइए कि मैं सच बोलूं या फिर सियासी जवाब दूं।'

Advertisement

अखिलेश ने कहा, 'सियासत में कुछ भी स्थाई नहीं होता। कल क्या होगा किसे मालूम। जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा छोड़ी तो किसे मालूम था। वह तो नेता प्रतिपक्ष थे। वैसे भी सियासत में दो-तीन पांच होता है। जैसे ताश के पत्तों में वही जीतता है, जिसके पास तुरुप का पत्ता होता है। अगर कोई तुरुप चले और दूसरा तुरुप का बड़ा पत्ता चल दे तो वह जीतता है।'

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अखिलेश यादव, यूपी, विधानसभा चुनाव, टिकट बंटवारा, शिवपाल यादव, chief minister, shivpal yadav, up election, ticket distribution
OUTLOOK 04 October, 2016
Advertisement