Advertisement
04 March 2015

आप में लड़ाई निर्णायक दौर में

पीटीआइ

बढ़ती अंतर्कलह से आहत अरविंद केजरीवाल ने आज पार्टी के संयोजक पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफे में लिखा है कि 'वह केवल दिल्ली पर ध्यान देना चाहते हैं, इसलिए ही यह कदम उठाया है, क्योंकि दोनों जिम्मेदारियां निभाना मुश्किल हो गया है। लिहाजा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी को यह लिखित इस्तीफा भेज दिया है।'' पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने भी पुख्ता करते हुए कहा कि केजरीवाल ने इस्तीफे की पेशकश की है, जिस पर अब पीएसी की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।

इस अहम बैठक में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नहीं रहेंगे। शायद यह अपने आप में एक स्पष्ट संकेत हैं कि वह सीधे-सीधे इस मामले में शामिल हुए बिना इसे निर्णायक तौर पर निपटाना चाहते हैं। आप के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण अभी इस तनाव का केंद्र हैं। इन दोनों नेताओं ने पार्टी के भीतर लोकतंत्र के अभाव को लेकर गंभीर सवाल उठाए है। अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय संयोजक के पद से पिछले हफ्ते ही इस्तीफा दे दिया था, जिसे नामंजूर कर दिया गया था।

अरविंद केजरीवाल ने इस पूरे प्रसंग पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह दिल्ली की जनता ने जो भरोसा दिया है, उससे विश्वासघात है। अरविंद केजरीवाल की तरफ से आशुतोष, संजय सिंह और आशीष खेतान लगातार बयान दे रहे हैं और दूसरी तरफ प्रशांत भूषण ने यह स्वीकार किया कि उनका केजरीवाल से संवाद टूट चुका है। योगेंद्र यादव के ऊपर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अरविंद के खिलाफ बयानबाजी की तथा मीडिया में खबरे चलवाई।

Advertisement

दिल्ली में मिले अपार समर्थन के बाद आप में इतनी खुलकर लड़ाई उसके भविष्य को लेकर गंभीर संदेह पैदा करती है। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आप, इस्तीफा, लड़ाई, कलह, अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण
OUTLOOK 04 March, 2015
Advertisement