Advertisement
17 May 2016

अमर सिंह को सपा भेजेगी राज्यसभा, सुभाष चंद्रा का नाम नहीं

गूगल

मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा के उम्मीदवारों के अलावा विधान परिषद की खाली सीटों के लिए भी उम्मीदवार घोषित किए। इसमें सबसे चौकाने वाला नाम संजय सेठ का है। संजय सेठ को पहले सपा विधान परिषद में भेजना चाहती थी लेकिन राज्यपाल के विरोध के कारण नाम वापस करना पड़ा। बाद में सपा ने राज्यसभा का उम्मीदवार बना दिया। 

राज्यसभा के लिए जारी सूची में बेनी प्रसाद वर्मा, अमर सिंह, संजय सेठ, सुखराम सिंह यादव, रेवतीरमण सिंह, विशंभर प्रसाद निषाद और अरविंद सिंह का नाम शामिल है। इसके अलावा विधान परिषद की जारी सूची में बलराम यादव, शतरुद्व प्रकाश, जसवंत सिंह, बुक्कल नवाब, रामसुंदर दास निषाद, जगजीवन प्रसाद, कमलेश पाठक, रणविजय सिंह का नाम शामिल है। जारी सूची से साफ तौर पर प्रतीत होता है कि पार्टी के कई अन्य नेताओं ने अपने लोगों को राज्यसभा ‌दिलवाने के लिए जो दबाव बनाया था उनको स्‍थान नहीं दिया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमर सिंह, सपा, राज्यसभा, बेनी प्रसाद वर्मा, संजय सेठ, मुलायम सिंह यादव
OUTLOOK 17 May, 2016
Advertisement