Advertisement
19 March 2019

शिवपाल यादव ने जारी की पहली लिस्ट, भतीजे अक्षय के खिलाफ फिरोजाबाद से लड़ेंगे चुनाव

File Photo

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल यादव ने लोकसभा चुनावों के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है। शिवपाल यादव खुद फिरोजाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे यानी इस बार उनका मुकाबला अपने ही भतीजे अक्षय यादव से होगा। अक्षय यादव सपा नेता रामगोपाल यादव के बेटे हैं। शिवपाल यादव की पहली लिस्ट में 31 उम्मीदवारों के नाम हैं। जसवंतनगर से विधायक शिवपाल ने अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को पीस पार्टी और अपना दल (कृष्णा गुट) समेत लगभग 64 छोटे दलों का समर्थन होने का दावा किया है।

फिरोजाबाद सीट

2009 में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव यहां से चुनाव जीते थे मगर दो सीटों पर लड़ने के कारण उन्होंने इस सीट को छोड़ दिया था। उपचुनाव में उनकी पत्नी डिंपल यादव राज बब्बर के सामने हार गई थीं। 2014 में एसपी ने रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय को चुनाव लड़ाया और वह भाजपा के एसपी सिंह बघेल को हराकर चुनाव जीते थे।

Advertisement

किसे कहां से मिला टिकट

शिवपाल ने सहारनपुर से हाजी मोहम्मद उवैश, मुजफ्फरनगर से डॉ. ओमवीर सिंह, बिजनौर से चौधरी ईलम सिंह गुर्जर, मेरठ से डॉ. नासिर अली, बागपत से गजेंद्र सिंह बली, गाजियाबाद से सेवाराम कसाना, गौतमबुद्ध नगर से नावेद पठान, अमरोहा से मतलूब अहमद, फतेहपुर सीकरी से मनीषा सिंह, रामपुर से संजय सक्सेना, फिरोजाबाद से शिवपाल सिंह यादव, बरेली से सुमन ताहिर, पीलीभीत से मोहम्मद हनीफ मंसूरी, हरदोई से फूलचंद्र वर्मा, मिश्रिख से अरुण कुमारी कोरी, उन्नाव से सतीश कुमार शुक्ल, फर्रुखाबाद से उदयपाल सिंह यादव, कानपुर से राजीव मिश्रा, अकबरपुर से कैप्टन इंद्रपाल सिंह, मोहनलालगंज से गनेश रावत, बहराइच से जगदीश कुमार सिंह, कैसरगंज से धनंजय शर्मा, सुल्तानपुर से कमला यादव, आंबेडकरनगर से प्रेम निषाद, बस्ती से रामकेवल यादव, लालगंज से हेमराज पासवान, जौनपुर से डॉ. आरएस यादव, महाराजगंज से तनुश्री त्रिपाठी, रॉबर्टगंज से त्रिवेणी प्रसाद खरवार, संभल से करन सिंह यादव को टिकट दिया है।

64 छोटी पार्टियों से समर्थन का दावा

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने बताया कि पीस पार्टी के अध्यक्ष अयूब खान ने उन्हें समर्थन दिया है। इसके अलावा दो खेमों में बंटी अपना दल की बेटी अनुप्रिया ने जहां बीजेपी को समर्थन दिया है, वहीं उनकी मां कृष्णा पटेल ने शिवपाल की पार्टी को समर्थन दिया है। इसके अलावा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को बहुजन मुक्ति मोर्चा सहित 64 छोटी पार्टियों के समर्थन की बात कही जा रही है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PSP president, shivpal yadav, 31 candidates, nephew, akshay, ferozabad
OUTLOOK 19 March, 2019
Advertisement