Advertisement
14 October 2018

मुलायम की बहु अपर्णा यादव ने किया शिवपाल के सेक्युलर मोर्चे का समर्थन

समाजवादी पार्टी से अलग हुए शिवापल सिंह यादव को राजनीतिक रूप से सक्रीय और परिवार के एक अन्य महत्पूर्ण सदस्य अपर्णा यादव का समर्थन मिला है। पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बाद अब अपर्णा यादव ने चाचा शिवपाल यादव के साथ मंच साक्षा किया है। मुलायम और अपर्णा की शिवपाल के साथ मंच साझा करने के बाद उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है।

लखनऊ में आयोजित यह कार्यक्रम राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित किया गया था जिसमें शिवपाल यादव मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित थे तो वहीं अपर्णा यादव विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित की गई थीं।

एएनआइ के अनुसार इस दौरान अपर्णा यादव ने कहा कि “यहां 24 राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई थी, सब अगर एक साथ आ जाएं तो वह शक्ति बन जाएगी। शक्ति को इकट्ठा करें और इस दल को बल में बदल दीजिए। अपर्णा के अनुसार मैं चाहती हूं कि सेक्युलर मोर्चा मजबूत हो, मजबूती के साथ अपने लोकतंत्र को मजबूत करें।“

Advertisement

समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद शिवपाल सिंह ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बना लिया है और उसी का विस्तार कर रहे हैं। उन्होंने मुलायम को भी मोर्चा के बैनर तले चुनाव लड़ने को कहा है। वहीं अखिलेश ने कहा है कि चाचा की मुलाकात बीजेपी के बड़े नेता से हो चुकी है।

प्रदेश सरकार से मिला है सरकारी बंगला
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शिवपाल सिंह यादव को वो सरकारी बंगला रहने के लिए दे दिया है जो कुछ समय पहले तक बसपा सुप्रीमो मायावती के पास था। मुख्यमंत्री रहते हुए मायावती ने इस पर काफी पैसा लगाया था। 6 लालबहादुर शास्त्री मार्ग का ये बंगला काफी सुर्खियों में रहा था।

पूर्व मुख्यमंत्रियों से सरकारी बंगला खाली कराने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को नोटिस भेजा था और बंगले खाली करा लिए गए थे। माना जा रहा है कि अखिलेश से बगावत के बाद तोहफे के तौर पर इसे सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल को सौंपा है।

भाजपा से नहीं करेंगे समझौता: शिवपाल
शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को कहा कि वह समाजवाद के प्रणेता राम मनोहर लोहिया की विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे और भाजपा से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं करेंगे।

शिवपाल ने लोहिया की पुण्यतिथि पर लोहिया ट्रस्ट में आयोजित कार्यक्रम में कहा,‘‘हम लोहिया की विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे। हम साम्प्रदायिकता से लड़ेंगे और भाजपा से हमें कोई समझौता नहीं करना है। हमारी लड़ाई भाजपा से ही है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Shivpal Yadav, Mulayam Singh Yadav, Akhilesh Yadav, शिवपाल यादव, अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, सेक्युलर मोर्चा, उत्तर प्रदेश
OUTLOOK 14 October, 2018
Advertisement