Advertisement
07 March 2021

ममता का पीएम मोदी को जवाब, परिवर्तन बंगाल में नहीं दिल्ली में होगा

ANI

पश्चिम बंगाल में रविवार को सियासी हलचल उफान पर है। कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिगेड मैदान पर बड़ी रैली कर सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा, तो ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में महंगे होते एलपीजी सिलेंडर के खिलाफ पदयात्रा निकाली और पीएम को जवाब दिया। ममता ने कहा कि पीएम मोदी बड़ी बड़ी बाते करते हैं। कहते हैं, बंगाल में परिवर्तन होगा। बंगाल में टीएमसी आएगी, असल परिवर्तन अब दिल्ली में होगा।

ममता बन्रर्जी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, लेकिन यूपी, बिहार और अन्य राज्यों का हाल देखें। उन्होंने दावा किया कि बंगाल में महिलाएं सुरक्षित हैं।  पोरिबर्तन (परिवर्तन) दिल्ली में होगा, बंगाल में नहीं। आपको बता दें कि बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में 'असल परिवर्तन' का नारा दिया है।

उन्होंने केंद्र पर सब कुछ बेचने का आरोप लगाते हुए कहा, "दिल्ली को बेच दिया, डिफेंस, एयर इंडिया, बीएसएनएल जैसे तमाम संस्थानों को बेच दिया, कल ताज महल भी बेच देंगे। कहते थे सोनार बंगला बनाएंगे. पटेल जी के नाम वाले स्टेडियम का नाम बदलकर अपने नाम पर कर दिया. जब कोरोना काल था तब मैं तो घूम रही थी, मोदी बताएं वो कहां थे।"

Advertisement

ममता बनर्जी ने कहा, "उज्जवला की रोशनी कहां गई? देश में सिर्फ एक सिंडिकेट है और वो है मोदी और अमित शाह। ये सिंडिकेट बीजेपी की भी नहीं सुनता. उज्जवला को लेकर कैग की रिपोर्ट कहती है कि घपला हुआ मोदी के लोगों ने पैसे खाये हैं।." उन्होंने कहा कि मोदी जी, झूठ बोले कौवा काटे. आप उल्टी सीधी झूठी बातें करते हैं। मोदी टेलीप्रॉम्प्टर लगाकर उसमें देखकर रवींद्रनाथ टैगोर के बारे में भाषण देते हैं। इस बार 'खेला होबे।'

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड मैदान से ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने  पूछा कि क्या बंगाल के युवाओं के रोजगार की स्थिति में परिवर्तन आया? क्या बंगाल के औद्योगीकरण में वो परिवर्तन आया, जितना उसका सामर्थ्य है? क्या दशकों से चली आ रही खून-खराबे की राजनीति में परिवर्तन आया? वामपंथियों के विरुद्ध ममता दीदी ने परिवर्तन का नारा दिया था। पश्चिम बंगाल से मां, माटी, मानुष के लिए काम करने का वादा किया था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 07 March, 2021
Advertisement