Advertisement
11 May 2017

रिश्वत मामले में लोकायुक्त ने कपिल मिश्रा को भेजा सम्मन

GOOGLE

लोकायुक्त जस्टिस रेवा खेत्रपाल ने भाजपा की लीगल से जुड़े वकील नीरज की याचिका पर यह सम्मन जारी किया है। कपिल मिश्रा ने केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के खिलाफ जांच की मांग की है। लोकायुक्त ने कानूनी प्रक्रिया के तहत यह आदेश दिया है। कपिल मिश्रा के बयान के बाद लोकायुक्त तय करेगा कि केजरीवाल और सत्येंद्र जैन को नोटिस भेजा जाए या नहीं। मालूम हो कि कपिल मिश्रा ने मंत्री पद से हटाने के बाद अगले दिन दो करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाकर खासी सनसनी फैला दी थी।

यह है आरोप

लोकायुक्त के पास दी याचिका में नीरज ने कपिल मिश्रा के बयानों के हवाले से मुख्यमंत्री व मंत्री पर रिश्वतखोरी और पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया है जिसमें कपिल मिश्रा ने कहा था कि उनके सामने सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को दो करोड़ रुपये रिश्वत  दिए। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: lokayukta, bribe, summon, लोकायुक्त, रिश्वत, सम्मन
OUTLOOK 11 May, 2017
Advertisement