Advertisement
26 March 2018

बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजे जा सकते हैं लालू

file photo

चारा घोटाले के कई मामलों में सजा पा चुके राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए नई दिल्ली के भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भेजा जा सकता है। यह जानकारी उनका इलाज कर रहे राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के डाक्टर आरके श्रीवास्तव ने दी।


डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि लालू की तबीयत ठीक हो रही है। उऩकी पुरानी स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी तरह के ऑपरेशन की जरूरत नहीं है लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें एम्स भेजने की सलाह दी जा सकती है।

Advertisement

राजद प्रमुख अभी रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में अपनी सजा काट रहे हैं। इसी दौरान बीमार पड़ने के बाद उन्हें 16 मार्च को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है। हाल ही में वे अदालत में पेश होने के लिए भी यहीं से गए थे। भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने रिम्स में आकर लालू से मुलाकात की थी।

गौरतलब है कि राजद प्रमुख का डायबिटीज काफी बढ़ गया है। अभी वह दवा ले रहे हैं पर डॉक्टर उन्हें इंसुलिन देने पर भी विचार कर रहे हैं। उनके हार्ट का ऑपरेशन भी हो चुका है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Lalu, rjd, aims, rims, fodder, scam
OUTLOOK 26 March, 2018
Advertisement