Advertisement
19 December 2020

किसान आंदोलनः हनुमान बेनीवाल ने दिया तीन संसदीय समितियों से इस्तीफा, 26 को समर्थकों के साथ दिल्ली कूच का ऐलान

FILE PHOTO

केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को समर्थन दे रही राष्ट्रीय लातांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने केन्द्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुये आज संसद की तीन समितियों की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बेनीवाल ने अपना इस्तीफा पत्र लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भेजा है।

बेनीवाल ने आज यहां आयोजित आरएलपी की बैठक के बाद वह कृषि कानून के विरोध में धरने पर बैठे किसानों का साथ देने के लिए आगामी 26 दिसंबर को दो लाख समर्थकों के साथ दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में बने रहने के बारे में भी फैसला उसी दिन होगा। बिरला को भेजे पत्र में बेनीवाल ने संसद की उद्योग संबंधी स्थायी समिति, याचिका समिति व पेट्रोलियम व गैस मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति से इस्तीफा देने बात की है।

बेनीवाल के अनुसार उन्होंने सदस्य के रूप में जनहित से जुड़े अनेक मामलों को उठाया, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए वह किसान आंदोलन के समर्थन में व लोकहित के मुद्दों को लेकर संसद की तीन समितियों के सदस्य पद से त्याग पत्र दे रहे हैं।

Advertisement

बैठक में बेनीवाल ने कहा कि उनकी संजीवनी किसानों के काम आयेगी और आरएलपी का आधार किसान ही है और पार्टी किसानों के साथ हमेशा से खड़ी है और आगे भी रहेगी।

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से तीनों कृषि कानून किसान विरोधी हैं। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जी से हमने अपील भी की है। एनडीए गठबंधन में होने के नाते मैंने पत्र भी लिखा कि अगर आप इन्हें वापस नहीं लेंगे तो हम एनडीए के समर्थन पर पुनर्विचार करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 19 December, 2020
Advertisement