Advertisement
18 July 2016

स्‍वर्ण मंदिर में बर्तन धो केजरीवाल बोले, अनजाने में हो गई भूल, माफ करें

google

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मामले को तूल पकड़ता देख पहले ही कह दिया था कि जाने-अनजाने में उनसे बहुत बड़ी भूल हुई है। अब अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि स्वर्ण मंदिर में मत्था टेक कर, सेवाएं देकर और बर्तन साफ़ कर वो जाने-अनजाने में हुई पार्टी की भूल सुधारना चाहते हैं।

मीडिया के अनुसार केजरीवाल ने 2017 के चुनावों को देखते हुए इस तरह का कदम उठाया है। वो नहीं चाहते कि किसी भी तरह सिखों को नाराज़ कर उनके वोट गंवाए जाएं। इसीलिए उन्होंने हरमंदिर साहिब में मत्था टेकर अपनी ग़लती के लिए क्षमा मांगी है"।

 इससे पहले आप नेता आशीष खेतान ने आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र की तुलना गुरु ग्रंथ साहिब से की थी। इस बयान की भी पंजाब की सियासी पार्टियों ने काफ़ी आलोचना की थी। आशीष खेतान ने कहा था, "आम आदमी पार्टी के लिए ये घोषणापत्र बाइबिल भी है, गीता भी है और गुरुग्रंथ साहिब भी"। उनके इस बयान की सोशल मीडिया में भी काफ़ी आलोचना हुई थी। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पंजाब, स्‍वर्ण मंदिर, दरबार साहेब, अरविंद केजरीवाल, सिख संगठन, भाजपा, शिअद, कांग्रेस, bjp, congress, sad, aap, kejariwal, punjab, golden temple
OUTLOOK 18 July, 2016
Advertisement