Advertisement
26 February 2018

बाइचुंग भूटिया ने तृणमूल कांग्रेस से दिया इस्तीफा, कहा- अब मैं किसी राजनीतिक दल में नहीं

FILE PHOTO

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने सोमवार को ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (एआईटीएमसी) छोड़ने का ऐलान किया है। बाइचुंग भूटिया ने कहा कि अब वह किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ेंगे।

भूटिया ने ट्वीट किया, “आज मैंने तृणमूल कांग्रेस के सदस्य और सभी राजनीतिक पदों से इस्तीफा दे दिया है। मैं अब भारत में किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा या उसका सदस्य नहीं हूं।”

भूटिया पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद दो बार चुनाव लड़ चुके हैं। 2011 में फुटबॉल से संन्यास लेने के बाद वे साल 2013 में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे और 2014 में दार्जिलिंग लोकसभा सीट से चुनावी मैदान पर उतरे थे लेकिन उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद भूटिया ने 2016 में पश्चिम बंगाल विधानसभा में सिलिगुड़ी सीट से चुनावी किस्मत आजमाया मगर यहां भी उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Baichung Bhutia, resigns, Trinamool Congress, political party
OUTLOOK 26 February, 2018
Advertisement